जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले पर महाराष्ट्र में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक टीवी चैनल के उद्घाटन समारोह में पहुंचे राज ठाकरे ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद जवानों की यह हत्या राजकीय हत्या है. आगे उन्होंने कहा कि यदि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कि जांच की जाए तो पुलावमा हमले का सब सच बाहर निकल आएगा.
यह भी पढ़ें- पुलवामा हमले के बाद महाराष्ट्र के यवतमाल में कश्मीरी छात्रों पर हमला
उन्होंने कहा कि, सरकार से अनेक खबरें बाहर आ रहीं हैं. खबरों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. नोट बंदी राफेल और भ्रष्टाचार की अनेक बातें बाहर आ रही हैं. ठाकरे ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, कुछ दिन में आने वाले लोकसभा चुनाव मे ऐसी बड़ी घटनाएं होती रहेगी और अपका ध्यान विचलित किया जयेगा.
ठाकरे ने कहा कि अनेक बड़ी खबरों की ओर जनता का ध्यान बढ़ाना और सरकार के कारनामों को भूला देना इस सरकार का उददेश है. पिछले हफ्ते में पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर जो हमला हुआ उसमें 40 जवान शहीद हुए यह राजकीय कत्ल हैं. उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव के सामने जनता का ध्यान अनेक बातों पर घुमाना ऐसी नीति अमेरिका अनेक सालों से करता आया है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इसी तरह आज की सरकार भी कर रही है.
Source : News Nation Bureau