logo-image

अवैध पाकिस्तानी-बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ राज ठाकरे ने निकाला जुलूस

राज ठाकरे (Raj Thackeray) की एमएनएस (MNS) अवैध पाकिस्तानी-बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सड़क पर उतरी. जुलूस में राज ठाकरे के साथ उनकी पत्नी शर्मिला और और बेटा अमित भी साथ रहा. इस जुलूस के जरिए हिंदुत्ववादी रुख को तेज करने की कोशिश की गई.

Updated on: 09 Feb 2020, 04:40 PM

मुंबई:

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने अपना हिंदुत्ववादी रुख तेज कर दिया है. राज ठाकरे ने रविवार को मुंबई की सड़कों पर उतर अवैध पाकिस्तानी-बांग्लादेशी प्रवासियों को देश के बाहर निकालने के लिए जुलूस निकाला. जुलूस में राज ठाकरे के साथ उनकी पत्नी शर्मिला ठाकरे और हाल में पार्टी में शामिल हुए उनके बेटे अमित ठाकरे (Amit Thackeray) भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः अफजल गुरु की बरसी से पहले कश्मीर में 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा फिर निलंबित

राज ठाकरे जुलूस से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे. उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की. जुलूस में मनसे के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. जुलूस हिंदू जिमखाना से शुरू होकर मरीन ड्राइव के रास्ते दक्षिणी मुंबई के आजाद मैदान में समाप्त हुआ. यहां राज ठाकरे ने जनसभा को भी संबोधित किया. जुलूस के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. हालांकि पुलिस ने मनसे को मुस्लिम बहुल दक्षिण-मध्य मुंबई में मोहम्मद अली रोड से जुलूस निकालने की अनुमति देने से मना कर दिया था.

यह भी पढ़ेंः पद्मश्री से सम्मानित और ‘पहला गिरमिटिया’ के लेखक गिरिराज किशोर का निधन

जुलूस के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा राज्य रिजर्व पुलिस बल, दंगा रोधी पुलिस, त्वरित कार्य बल, बम निरोधक दस्ता और 600 अतिरिक्त पुलिसकर्मी मोर्चे के मार्ग पर तैनात किए गए. भीड़ में सादे कपड़ों में भी पुलिस तैनात रहेगी और ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से भी निगरानी रखी गई. जुलूस से पहले ही पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया कि यह जुलूस सीएए-एनआरसी-एनपीआर (CAA-NRC-NPR) के समर्थन में नहीं, बल्कि देश में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी-बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ है.