New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/08/raigard-viral-video-43.jpg)
रायगढ़ में फटा बादल! ( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रायगढ़ में फटा बादल! ( Photo Credit : Social Media)
महाराष्ट्र में मानसून की एंट्री हो चुकी है. देशभर में भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है. असम में बाढ़ अपना कहर बरपा रहा है तो वहीं बिहार में भी बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. इसे लेकर मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है. इस बीच महाराष्ट्र के रायगढ़ से खौफनाक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, रायगढ़ में रविवार को ऐसी बारिश हुई कि देखने वालों को लगा मानों जैसे बादल फट गया हो. प्रदेश में मुंबई के साथ ही कई इलाकों में भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. भारी बारिश की वजह से रायगढ़ किले में घूमने आए हुए सैकड़ों पर्यटक इस बारिश के तेज बहाव में फंस गए.
महाराष्ट्र के रायगढ़ स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के किले में अचानक तेज बहाव वाला पानी आने से सैंकड़ों पर्यटक फंस गए।#Maharashtra #Raigarh pic.twitter.com/liUgaJyuM4
— Amandeep Saxena (@AmandeepSaxena6) July 8, 2024
रायगढ़ में फटा बादल!
वहीं, रायगढ़ में लगभग आधे घंटे तक भारी बारिश हुई. बारिश का पानी छत्रपति शिवाजी महाराज के किले की सीढ़ियों से ऐसे गिर रहा था, जैसे कोई झरना हो. सीढ़ियों से गिरता हुआ पानी का बहाव इतना तेज था कि लोग किले की दीवारों और एक-दूसरे को पकड़कर नीचे उतरे. अब मूसलाधार बारिश की वजह से तेज बहाव में फंसे हुए पर्यटक का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
यह भी पढ़ें- BMW hit-and-run case: शिवसेना नेता राजेश शाह को मिली जमानत, बेटा अब भी फरार
भारी बारिश की वजह से 100 से ज्यादा पर्यटक किले में फंसे
दरअसल, बादल फटने जैसी इस बारिश की वजह से 100 से ज्यादा पर्यटक किले में फंस गए. दरअसल, यह खतरनाक स्थिति रायगढ़ किले के महादरवाजा क्षेत्र में सीढ़ियों पर पानी भरने के बाद उतपन्न हुई. स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पर्यटक की सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात कर दिए थे और रोपवे के सहारे पर्यटकों को किले से नीचे लाया गया. आपको बता दें कि रायगढ़ के अलावा मुंबई में भारी बारिश का असर इस कदर देखा जा रहा है कि सेंट्रल लाइन पर ट्रेनें 30 मिनट की देरी से चल रही है. रेल मार्ग के साथ ही सड़कों पर भी जमजमाव की वजह से आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau