Pune Murder Case: महाराष्ट्र के पुणे से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक हैवान ने अपने लिव इन पार्टनर की हथौड़े से कूचकर हत्या कर दी, इतना ही नहीं वो यहीं नहीं रुका और उसने ढाई साल के मासूम के सामने उसकी मां का शव ठिकाने लगाया. हालांकि, लिव-इन पार्टनर दिनेश ठोम्बरे उसकी पत्नी पल्लवी और साले अविनाश टिले तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतका जयश्री मोरे और दिनेश कथित तौर पर पिछले पांच साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. उनका एक ढाई साल का बेटा शिव भी है.
इसलिए उठाया खौफनाक कदम
पुलिस ने बताया कि, जयश्री पिछले कुछ समय से पैसे की डिमांड कर रही थी और अलग होना चाहती थी. वह दिनेश की पत्नी से भी मिलने और बात करने की धमकी दे रही थी. इसके बाद 24 नवंबर की रात को दिनेश ने अपनी पत्नी पल्लवी और जयश्री के साथ विवाद को सुलझाने की कोशिश की. लेकिन बात बढ़ने गई और दिनेश ने जयश्री के सिर पर हथौड़े से वार कर जान ले ली.
हथौड़े से कूचकर ली जान
जयश्री की जान लेने के बाद पल्लवी ने अपने भाई अविनाश को बुलाया और तीनों ने मिलकर उसका शव सतारा के खंबातकी घाट में फेंक दिया. हत्या के दौरान ढाई साल का बच्चा शिव भी साथ था. अगले दिन 25 नवंबर को आरोपी दंपत्ति ने शिव को आलंदी की कार्तिकी यात्रा के दौरान छोड़ दिया.
इस तरह हुआ पर्दाफाश
इस मामले पर सिनिअर पुलीस इंस्पेक्टर एनबी कोल्हतकर ने बताया कि शिव मिलने के बाद से ही मामले की परतें खुलने लगीं. जयश्री की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी और बाद में सतारा पुलिस को उसका शव भी मिला. जांच पड़ताल के बाद वाकड पुलिस आरोपी दिनेश उसकी पत्नी और साले को हिरासत में ले चुकी है.
पुलिस ने आगे बताया कि जयश्री बीड जिले के परली की रहने वाली थी. वह शादी के छह महीने बाद ही अपने पति से अलग हो गई थी और पिछले पांच-छह सालों से फर्म के शादीशुदा सुपरवाइजर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी.