OMG! महाराष्ट्र में चुनाव से पहले पकड़ा गया सोने से भरा टेम्पो, 138 करोड़ है कीमत

Pune: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक सोने से भरा टेम्पो मिलने से हड़कंप मच गया. गौर करने वाली बात है कि आचार संहिता लगने के बाद जगह-जगह नाकाबंदी की जा रही है, ताकि भारी मात्रा में कैश या बेशकीमती सामान को चुनाव के इस्तेमाल के लिए ना ले जाया जा सके.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
pune gold tampo seized

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं, इस बीच पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक टेम्पो से 138 किलो का सोना बरामद हुआ है, जिसके बाद से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया है. गौर करने वाली बात है कि राज्य में आचार संहिता लगने के बाद जगह-जगह नाकाबंदी की जा रही है, ताकि भारी मात्रा में कैश या बेशकीमती सामान को चुनाव के इस्तेमाल के लिए ना ले जाया जा सके. ऐसे में इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं.

Advertisment

टेम्पो से भारी मात्रा में सोना बरामद 

जानकारी के मुताबिक पुणे में नाकाबंदी के दौरान भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है. सहकारनगर पुलिस इस बाद से हैरत में है कि यह सोना एक टेम्पो से पकड़ा गया है. इसकी कीमत करीब 138 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ऐसे में अब नए सवाल भी खड़े होने लगे हैं, जैसे कि  ये सोना किसका था और इसे किस मकसद से ले जाया जा रहा था? फिलहाल, पुलिस इस मामले में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

प्राइवेट कंपनी का है सोना 

दावा किया जा रहा है कि ये सोना किसी प्राइवेट कंपनी का है. कंपनी से इस सोने के संबंध में दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा था. इतना ही नहीं कंपनी ने आयकर विभाग और चुनाव आयोग को इसके दस्तावेज जमा करा दिए हैं. यह टेम्पो एक निजी लॉजिस्टिक कंपनी का है. टेम्पो सोने को लेकर मुंबई से पुणे जा रहा था. 

फिलहाल, आयकर विभाग और चुनाव आयोग के साथ पुलिस इस मामले की जांच रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि दो दिन पहले ही पुणे शहर के खेड़-शिवपुर इलाके में एक कार से करीब 5 करोड़ कैश जब्त किया था. इसके बाद आज टेम्पो से सोना मिलने के मामले ने सभी को चौंका दिया.

maharashtra election MAHARASHTRA NEWS Pune Pune news in hindi Pune News Maharashtra Election 2024
      
Advertisment