/newsnation/media/media_files/2024/10/25/pZhkJdj55fmGwb8VKlHP.jpg)
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं, इस बीच पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक टेम्पो से 138 किलो का सोना बरामद हुआ है, जिसके बाद से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया है. गौर करने वाली बात है कि राज्य में आचार संहिता लगने के बाद जगह-जगह नाकाबंदी की जा रही है, ताकि भारी मात्रा में कैश या बेशकीमती सामान को चुनाव के इस्तेमाल के लिए ना ले जाया जा सके. ऐसे में इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं.
टेम्पो से भारी मात्रा में सोना बरामद
जानकारी के मुताबिक पुणे में नाकाबंदी के दौरान भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है. सहकारनगर पुलिस इस बाद से हैरत में है कि यह सोना एक टेम्पो से पकड़ा गया है. इसकी कीमत करीब 138 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ऐसे में अब नए सवाल भी खड़े होने लगे हैं, जैसे कि ये सोना किसका था और इसे किस मकसद से ले जाया जा रहा था? फिलहाल, पुलिस इस मामले में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Gold Worth Rs 138 Crore Seized in Pune Ahead of Maharashtra Assembly Elections, Investigation On
— Punekar News (@punekarnews) October 25, 2024
Read in detail here:https://t.co/w3V6tIF9DOpic.twitter.com/bwiJLCUjQI
प्राइवेट कंपनी का है सोना
दावा किया जा रहा है कि ये सोना किसी प्राइवेट कंपनी का है. कंपनी से इस सोने के संबंध में दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा था. इतना ही नहीं कंपनी ने आयकर विभाग और चुनाव आयोग को इसके दस्तावेज जमा करा दिए हैं. यह टेम्पो एक निजी लॉजिस्टिक कंपनी का है. टेम्पो सोने को लेकर मुंबई से पुणे जा रहा था.
फिलहाल, आयकर विभाग और चुनाव आयोग के साथ पुलिस इस मामले की जांच रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि दो दिन पहले ही पुणे शहर के खेड़-शिवपुर इलाके में एक कार से करीब 5 करोड़ कैश जब्त किया था. इसके बाद आज टेम्पो से सोना मिलने के मामले ने सभी को चौंका दिया.