/newsnation/media/media_files/2026/01/23/pune-card-smash-kid-2026-01-23-18-48-50.jpg)
Pune: महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक बेहद दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. लोणी कालभोर इलाके की एक रिहायशी सोसायटी में खेल रहे महज 5 साल के मासूम बच्चे की कार की चपेट में आने से मौत हो गई. यह भयावह हादसा सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
साइकिल चलाते वक्त हुआ हादसा
मृतक बच्चे की पहचान निष्कर्ष आश्वत स्वामी के रूप में हुई है. निष्कर्ष अपने परिवार के साथ लोणी कालभोर स्थित ‘जॉय नेस्ट सोसायटी’ में रहता था. यह हादसा सोमवार, 19 जनवरी को दोपहर करीब 3:30 बजे हुआ. उस समय निष्कर्ष अपनी साइकिल लेकर सोसायटी परिसर में खेल रहा था और उसकी नानी सरस्वती रेड्डी पास ही मौजूद थीं.
इसी दौरान सोसायटी के अंदर एक तेज रफ्तार कार सामने से आई. बच्चा अचानक साइकिल के साथ कार के सामने आ गया. चालक को संभलने का मौका तक नहीं मिला और कार मासूम को कुचलते हुए आगे निकल गई.
CCTV में कैद हुआ रूह कंपा देने वाला मंजर
घटना का पूरा दृश्य सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा खेलते-खेलते अचानक कार के सामने आता है और कुछ ही सेकंड में हादसा हो जाता है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा और दुख दोनों देखने को मिल रहा है.
5-year-old boy dies after being run over by a speeding car in a Pune housing society; CCTV footage emerges. pic.twitter.com/acPD2YAhMR
— Dheeraj sharma (@dheer23) January 23, 2026
अस्पताल ले जाया गया, लेकिन नहीं बच सकी जान
हादसे के तुरंत बाद कार चालक को जब एहसास हुआ कि बच्चा उसकी गाड़ी की चपेट में आ गया है, तो वह घबराकर नीचे उतरा. उसने घायल बच्चे को उठाया और अपनी ही कार से पास के एक निजी अस्पताल ले गया. हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने जांच के बाद निष्कर्ष को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस कार्रवाई शुरू
इस दर्दनाक हादसे के बाद पीड़ित परिवार ने लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हादसे की पूरी परिस्थितियों को खंगाल रही है.
सोसायटी में सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर रिहायशी सोसायटियों में तेज रफ्तार वाहनों और बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सोसायटी परिसर में वाहनों की गति पर सख्त नियंत्रण और बच्चों के खेलने के लिए सुरक्षित व्यवस्था बेहद जरूरी है, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके.
यह भी पढ़ें -तराना में दो पक्षों में विवाद के बाद तनाव, धारा 144 लागू
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us