Advertisment

Pune Porsche Case के जख्म ताजा हो गए! एक बुजुर्ग शख्स ने दो बच्चों की मां को सरेआम रोड पर पीटा, फिर...

पुणे की सड़कों पर दहशत टहल रही है.. अभी पुणे पोर्श मामला पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि, दोबारा एक हैरतअंगेज सड़क हादसा सुर्खियां बटोर रहा है.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
pune road rage

pune road rage ( Photo Credit : NEWS NATION)

Advertisment

पुणे की सड़कों पर दहशत टहल रही है.. अभी पुणे पोर्श मामला (Pune Porsche Case) पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि, दोबारा एक हैरतअंगेज सड़क हादसा सुर्खियां बटोर रहा है. इस बार पीड़ित एक मां है, जो अपने दो बच्चों के साथ स्कूटर पर सवार होकर पुणे के पाषाण-बानेर लिंक रोड से होकर गुजर रही थी. इसी बीच एकाएक पीछे से एक कारचालक उसके स्कूटर के सामने अपनी कार का ब्रेक लगाता है, गाड़ी से बाहर निकलता है और पीड़ित महिला के बाल खींचकर उसके नाक पर दो मुक्के मार देता है...

इस मामले में पीड़ित की पहचान जेरलिन डिसिल्वा के तौर पर हुई है, जबकि आरोपी का नाम स्वप्निल केकरे बताया गया है. जेरलिन, जो एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर है, उसने एक वीडियो शेयर करते हुए इस पूरे खौफनाक मंजर की दास्तां सुनाई.

कब-कैसे-क्या हुआ?

जेरलिन ने बताया कि, वह अपने दो बच्चों के साथ स्कूटर पर पाषाण-बानेर लिंक रोड पर थी.. पीछे केकरे अपनी कार में लगभग 2 किमी से उनका पीछा कर रहा था. लिहाजा जेरलिन ने अपना स्कूटर सड़क की बाईं ओर मोड़ लिया, तभी केकरे ने अपनी कार स्कूटर के सामने लाकर रोक दी.

इससे पहले की जेरलिन कुछ समझ पाती, केकरे अपनी कार से बहुत गुस्से में बाहर निकला. महिला को दो बार मुक्का मारा और उसके बाल खींचे. इस दौरान जेरलिन के साथ उसके दो बच्चे भी मौजूद थे. मगर उनकी परवाह किए बगैर केकरे, उस महिला को पीटता रहा...

पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी...

जेरलिन ने शेयर किए अपने वीडियो में सवाल किया कि, यह शहर कितना सुरक्षित है? लोग पागलों जैसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं? मेरे साथ दो बच्चे थे, कुछ भी हो सकता था. जेरलिन ने बताया कि, केकरे के साथ उनकी पत्नी भी कार में मौजूद थी. 

फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी केकरे और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में आगे की तफ्तीश जारी है. 

पुणे पोर्श मामले के जख्म ताजा हो गए

मालूम हो कि, ठीक दो महीना पहले पुणे की ही सड़कों पर एक और खौफनाक हादसा पेश आया था. जहां एक बिल्डर के बेटे ने अपनी पोर्श कार से दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद देशभर में ये खबर लंबे वक्त तक सुर्खियों में रही. 

Source : News Nation Bureau

Swapnil Kekre Jerlyn D'Silva Pune Road Rage
Advertisment
Advertisment
Advertisment