क्रूरता की सारी हदें पार, अपने ही Pet Dog को मां-बेटे ने बेरहमी से पीटा फिर फांसी से लटका कर मार डाला

Pune Crime News: पुणे में क्रूरता की सारी हदें उस वक्त पार हो गईं जब यहां एक मां-बेटे ने अपने ही पालतू कुत्ते को बेदर्दी से पीटा फिर उसे फांसी के फंदे पर लटकाकर मार डाला. इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Pune dog killed

महाराष्ट्र के पुणे से क्रूरता का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर किसी का भी खून खौल उठेगा. यहां बेरहम मां-बेटे ने बड़ी ही बेदर्दी से एक कुत्ते की जान ले ली. इंसान के भेष में इन दरिंदों ने पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकाकर कुत्ते को मार डाला. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने मां और बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. घटना मुलशी तहसील के पिरंगुट इलाके की बताई जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों की पहचान प्रभावती जगताप और उसके बेटे ओमकार जगताप के रूप में हुई है. 

Advertisment

कैसे प्रकाश में आया मामला

इस विभत्स घटना को शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया पर उठाया. इसके बाद मिशन पॉसिबल फाउंडेशन चलाने वाली पशु कार्यकर्ता पद्मिनी स्टंप एक्टिव हो गईं और उन्होंने पुलिस से संपर्क साधा. इसके बाद मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया. बता दें कि मिशन पॉसिबल फाउंडेशन कुत्तों के लिए आश्रय गृह चलाता है.

कब का है मामला 

वरिष्ठ निरीक्षक संतोष गिरिगोसावी ने बताया, '22 अक्टूबर को प्रभावती ने कथित तौर पर अपने पालतू लैब्राडोर की पहले बेरहमी पिटाई की. इसके बाद उसके बेटे ओमकार ने कुत्ते को एक पेड़ से लटका दिया. दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है' 

मारने से पहले पशु प्रेमी को लगाया था कॉल

आरोपियों ने हत्या करने से पहले पशु प्रेमी को फोन कर कुत्ते को ले जाने के लिए कहा. पद्मिनी ने बताया, 'कुत्ते को मारने से पहले परिवार ने पिंपरी में एक कुत्ते प्रेमी को फोन किया और उससे आकर कुत्ते को ले जाने को कहा. मगर बाद में उन्होंने एक पेड़ से लटके कुत्ते की तस्वीर भेजी. हम वहां पहुंचे और उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि परिवार कुत्ते को पशु चिकित्सक के पास ले गया था और उसे रेबीज व अन्य टेस्ट कराने को बोला था.

Pune News Maharashtra Crime News Maharashtra Crime Pune Pune news in hindi MAHARASHTRA NEWS maharashtra news live Maharashtra News in hindi Dog Murder
      
Advertisment