भाजपा नेता के चाचा के हत्याकांड का पर्दाफाश, पकड़े गए 4 आरोपी, चौंका देगी वजह

Pune BJP Leader Uncle Murder Case: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी एमएलसी योगेश तिलेकर के चाचा के अपहरण और हत्याकांड मामले में खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Pune BJP Leader Uncle Murder Case: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी एमएलसी योगेश तिलेकर के चाचा के अपहरण और हत्याकांड मामले में खुलासा हो गया है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Pune Murder case

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी एमएलसी योगेश तिलेकर के चाचा के अपहरण और हत्याकांड मामले में खुलासा हो गया है. पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड के पीछे पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है. इस घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की लगातार तलाश में जुट गई थी.

Advertisment

अपहरण कर की थी हत्या

पुलिस के अनुसार मृतक सतीश वाघ (55) सोमवार को पुणे शहर के हडपसर इलाके में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इस बीच शेवालवाड़ी चौक के पास चार-पांच लोगों ने एक एसयूवी में डालकर उनका अपहरण कर लिया था. इसके बाद आरोपियों ने उसी शाम 40 किलोमीटर दूर पुणे-सोलापुर हाईवे पर यवत के पास उनकी हत्या कर शव को फेंक दिया था. पुलिस जांच के दौरान भी शव पर चोट के कई निशान भी पाए गए थे.

दुश्मनी थी मर्डर की वजह

इस पूरे मामले में पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि हमने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने वाघ की हत्या की सुपारी दी थी और अपहरण करने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने आगे बताया कि इस हत्याकांड को अंजाम दुश्मनी के चलते दिया गया था. तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला था कि मृतक सतीश वाघ खेती करते थे और शेवालवाड़ी के पास उनका एक होटल भी था. 

 

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra Crime Maharashtra Crime News Pune News Maharashtra Murder Case
      
Advertisment