'देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता', नागपुर की जनसभा में बोले PM मोदी

PM Modi in Nagpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर पहुंचे. जहां उन्होंने आरएसएस मुख्यालय में संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार को पुष्पांजलि अर्पित की. उसके बाद माधव नेत्रालय के नए परिसर का उद्घाटन भी किया.

PM Modi in Nagpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर पहुंचे. जहां उन्होंने आरएसएस मुख्यालय में संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार को पुष्पांजलि अर्पित की. उसके बाद माधव नेत्रालय के नए परिसर का उद्घाटन भी किया.

author-image
Suhel Khan
New Update
pm modi nagpur rally

पीएम मोदी नागपुर में जनसभा को किया संबोधित Photograph: (DD/ANI)

PM Modi in Nagpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने नागपुर दौरे के दौरान माधव नेत्रालय प्रीमियर सेंटर का शिलान्यास भी किया. इसके बाद पीएम मोदी ने वहां एक जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के ये दिन बहुत विशेष है, आज से नवरात्रि का पवित्र पर्व शुरू हो रहा है. देश के अलग-अलग कोनों में आज गुडी पड़वा, उगादि और नवरेह का त्योहार भी मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि संघ सेवा के इस पवित्र तीर्थ नागपुर में आज हम एक पुण्य संकल्प के साक्षी बन रहे हैं.

'देशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना हमारी प्राथमिकता'

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा कि माधव नेत्रालय के नए परिसर से सेवा कार्य को गति मिलेगी और हजारों लोगों को जीवन में प्रकाश फैलेगा. उनके जीवन का अंधकार भी दूर होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माधव नेत्रालय से जुड़े सभी लोगों को उनके कार्य और सेवा के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने कहा कि लाल किले से मैंने सबके प्रयास की बात कही थी, आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश जिस तरह से काम कर रहा है माधव नेत्रालय उन प्रयासों को बढ़ा रहा है. देश के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं मिले ये हमारी प्राथमिकता है.

'देश में गरीब से गरीब को भी अच्छा इलाज देना सरकार की नीति'

पीएम मोदी ने कहा देश में गरीब से गरीब को भी अच्छे से अच्छा इलाज मिले, कोई भी देशवासी जीवन जीने की गरिमा से वंचित न रहे, अपना जीवन देश के लिए दे चुके बुजुर्गों को इलाज की चिंता सताती न रहे, ये हमारी सरकार की नीति है. पीएम मोदी ने कहा कि, आयुष्मान भारत के कारण हजारों लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है. हजारों जनऔषधि केंद्र देश के गरीबों को मध्यम वर्गीय परिवारों को सस्ती दवाएं दे रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि हमने न सिर्फ मेडिकल कॉलेजों की संख्या में दोगुना वृद्धि की है. बल्कि हमने देश में ऑपरेशनल एम्स की संख्या भी तीन गुना बढ़ाई है. देश में मेडिकल सीट भी दोगुनी हुई हैं, आने वाले समय में लोगों की सेवा के लिए ज्यादा से ज्यादा और अच्छे डॉक्टर उपलब्ध हों.

म्यांमार में चलाए जा रहे ऑपरेशन ब्रह्मा का किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस देश का गरीब का बच्चा भी डॉक्टर बन से उसके सपने पूरे हो सकें इसलिए स्टूडेंट्स को अपनी मातृभाषा में डॉक्टर बनने की सुविधा हमने उपलब्ध कराई है. पीएम मोदी ने वसुधैव कुटुम्बकम के मंत्र को याद करते हुए कहा कि हमारा ये मंत्र आज दुनियाभर में पहुंच रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि, दुनिया इसे हमारे कामों में भी देख रही है, जब कोविड जैसी महामारी आती है तो भारत पूरी दुनिया को वैक्सीन उपलब्ध कराता है. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में कही भी प्राकृतिक आपदा हो भारत पूरे मनोबल से सेवा के लिए खड़ा होता है. आपने कल ही देखा है म्यांमार में इतना बड़ा भूकंप आया है भारत ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत वहां के लोगों की मदद के लिए सबसे पहले पहुंच गया है.

PM modi Narendra Modi PM Modi Maharashtra Visit Myanmar Earthquake PM Modi in Nagpur
Advertisment