अभिनेता अक्षय कुमार की मदद भी नहीं बचा सकी प्रोड्यूसर रवि श्रीवास्तव की जिंदगी

अभिनेता अक्षय कुमार को बॉलीवुड में ब्रेक देने वाले प्रोड्यूसर रवि श्रीवास्तव की शनिवार को मौत हो गई।

अभिनेता अक्षय कुमार को बॉलीवुड में ब्रेक देने वाले प्रोड्यूसर रवि श्रीवास्तव की शनिवार को मौत हो गई।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अभिनेता अक्षय कुमार की मदद भी नहीं बचा सकी प्रोड्यूसर रवि श्रीवास्तव की जिंदगी

अभिनेता अक्षय कुमार को बॉलीवुड में ब्रेक देने वाले प्रोड्यूसर रवि श्रीवास्तव की शनिवार को मौत हो गई। उनका मुंबई के 7 हिल हॉस्पिटल में कई दिनों से इलाज चल रहा था। रवि श्रीवास्तव की दोनों किडनी खराब हो चुकी थी और उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी।

Advertisment

यह खबर जब दिलेर अभिनेता अक्षय कुमार तक पहुंची तो वह मदद के लिए आगे आये। उन्होंने एक टीम भेज कर सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई। लेकिन शनिवार को उनकी मौत हो गई।

निर्माता और पब्लिसिटी डिजाइनर रवि मुंबई में एक किराए के मकान में रहते थे। उन्होंने ही अक्षय कुमार को उनकी पहली फिल्म 'सौगंध' दिलाने में उनकी मदद की थी। उन्होंने अपनी एक फिल्म में अक्षय को साइन भी किया था।

रवि ने बताया था कि उनकी डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट करने के लिए कहा था, लेकिन उनके पास पैसे नहीं हैं। रवि के परिवार में मात्र एक बेटी है। शादी के 10 साल बाद पत्नी की मौत हो गई थी। बेटी की शादी हो चुकी है, जिसे शादी के बाद उन्होंने घर दे दिया था।

और पढ़ें: जब अक्षय को मिला था बॉलीवुड में ब्रेक दिलाने वाले प्रोड्यूसर के बारे में खबर

Source : News Nation Bureau

akshay-kumar Films Producer Ravi Shrivastava
Advertisment