प्रधानमंत्री मोदी से सलाह लेने के बाद राष्ट्रपति कोविंद ने किया शिवसेना सांसद अरविंद सावंत का इस्तीफा स्वीकार

अरविंद सावंत ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दिया था. इस्तीफा देने के बाद उन्होंंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में नई सरकार बनने जा रही है

author-image
Aditi Sharma
New Update
प्रधानमंत्री मोदी से सलाह लेने के बाद राष्ट्रपति कोविंद ने किया शिवसेना सांसद अरविंद सावंत का इस्तीफा स्वीकार

अरविंद सावंत( Photo Credit : फाइल फोटो)

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मंगलवार को शिवसेना सांसद अरविंद सावंत का केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया. राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह के बाद सावंत का इस्तीफा स्वीकार किया गया. प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री की सलाह के मुताबिक राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को उनके वर्तमान प्रभार के अलावा भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा जाए. 

Advertisment

बता दें, अरविंद सावंत ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दिया था. इस्तीफा देने के बाद उन्होंंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में नई सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा, 30 मई को मंत्री पद की शपथ ली थी, जनादेश मिला था, अध्यक्ष से उद्धव जी मिले थे तभी 50-50 का फार्मूला बना था ,और तय हुआ था. लेकिन फिर बीजेपी ने इसे नाकारा और कहा ऐसा तय ही नही हुआ था. ठाकरे परिवार ज़बान पर रहता है और अब मैंने इस्तेफा दे दिया है.अरविंद सावंत ने कहा, मैंने पीएम मोदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. अब इसी के साथ हमारा गठबंधन खत्म हुआ

वहीं दूसरी तरफ शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को कहा कि शिवसेना ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतात्रिंक गठबंधन (NDA) से अलग होने का फैसला किया है. पार्टी महाराष्ट्र में कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के समर्थन से सरकार बनाएगी. राउत ने सामने आए घटनाक्रम में अब तक का सबसे स्पष्ट संकेत देते हुए कहा, 'हमने पहला कदम उठाया है और अब हर पक्ष के लिए स्वीकृत न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर सरकार बनाने के लिए उचित कदम उठाना उन पर निर्भर है.'

(भाषा से इनपुट)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

President Ramnath Kovind ramnath-kovind arvind sawant ShivSena
      
Advertisment