बाघ के आगे कूदा शख्स, फिर क्या हुआ?

पुणे के राजीव गांधी जूलॉजिकल पार्क (चिड़ियाघर) में एक शख्स सफेद बाघ के बाड़ में कूद आया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
बाघ के आगे कूदा शख्स, फिर क्या हुआ?

फाइल फोटो

पुणे के राजीव गांधी जूलॉजिकल पार्क (चिड़ियाघर) में एक शख्स सफेद बाघ के बाड़े में कूद आया। हालांकि समय रहते सुरक्षा कर्मियों ने 25 वर्षीय बाबाराव वानखेड़े को बचा लिया। चिड़ियाघर के अधिकारियों ने बताया कि बाबाराव चारदीवारी को फांद कर सफेद बाघ के घेरे में जा पहुंचा। वह बाघ के बहुत करीब पहुंच गया था। उसने बाघ को छुआ भी।

Advertisment

अधिकारियों ने कहा, सुरक्षाकर्मियों ने बाघ के बाड़े का पिछला दरवाजा खोलकर उसे बिना किसी नुकसान के बचा लिया। उन्होंने कहा कुछ मिनट की और देरी होने पर उसकी जिंदगी को नुकसान पहुंच सकता था।

इससे पहले दिल्ली के चिड़ियाघर में एक शख्स बाघ के बाड़े में गिर गया था। जिसके बाद बाघ ने हमला कर दिया था और उसकी मौत हो गई थी।

Source : News Nation Bureau

Pune zoo Rajiv Gandhi Zoological Park White tiger
      
Advertisment