/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/18/48-kn.jpg)
कांस्टेबल की धारदार हथियार से हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
महाराष्ट्र के सांगली जिले में तीन अज्ञात व्यक्तियों ने कथित रूप से एक पुलिस कांस्टेबल की धारदार हथियार से हत्या कर दी। मृत कांस्टेबल सांगली के मिराज नगर थाने में तैनात था।
पुलिस अधिकारी ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार रात कांस्टेबल एक बार में गया था। बार में शराब पी रहे तीन लोगों से उसकी बहस हो गई जिसके बाद नौबत हाथापाई तक आ गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया,' हाथापाई के दौरान एक आरोपी बार से बाहर गया और अपनी गाड़ी से धारदार हथियार लेकर आया और उनपर कथित रूप से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि कांस्टेबल के सीने, सर और पेट में चोटें आई और वह गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि संजय नगर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बार प्रबंधक तथा अन्य कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us