दवा निर्यात को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति की धमकी पर ध्यान नहीं दें PM मोदी: संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस धमकी पर ध्यान नहीं देने की अपील की.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
sanjay raut

शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut)( Photo Credit : फाइल फोटो)

शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस धमकी पर ध्यान नहीं देने की अपील की कि यदि भारत ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन दवा का निर्यात नहीं किया तो अमेरिका बदले की कार्रवाई करेगा. कोरोना वायरस (Corona Virus) के मुद्दे पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलायी गयी विभिन्न नेताओं की बैठक में शामिल होने के बाद यहां राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने संकेत दिया कि लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है क्योंकि यह एकमात्र विकल्प है.

Advertisment

यह भी पढ़ें:नोएडा और गाजियाबाद समेत यूपी के 15 जिलों में रात 12 बजे से ये इलाके हो जाएंगे सील, देखें List

राउत ने पीटीआई भाषा से कहा,  मैंने उनसे कहा कि वह जो भी निर्णय लेंगे, पार्टी (शिवसेना) उसका समर्थन करेगी. ट्रंप ने भारत को चेतावनी दी है कि यदि वह उनके निजी अनुरोध के बावजूद मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का निर्यात नहीं करता है तो अमेरिका बदले की कार्रवाई कर सकता है. उन्होंने कहा कि वह नकारात्मक नतीजे से आश्चर्यचकित होंगे क्योंकि भारत का अमेरिका के साथ अच्छा संबंध है.

यह भी पढ़ें:शरद पवार ने PM मोदी के सामने उठाया जमात का मुद्दा, कहा- किसी खास समुदाय को दोष देना ठीक नहीं

राउत ने कहा,  यदि अमेरिका भारत से दोस्त के रूप में मदद मांगता है तो सहायता देना कर्तव्य बन जाता है लेकिन धमकी देना हमारे देश का अपमान है और प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए. शिवसेना के संसदीय दल के नेता ने पीटीआई भाषा से कहा कि उन्होंने पार्टी की ओर से अपने विचार रखे और प्रधानमंत्री को कोरोना वायरस से निपटने में सभी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया.

Source : Bhasha

Narendra Modi. PM Modi Sanjay Rautaut Donald Trump lockdown corona-virus covid-19 coronavirus PM Narendra Modi
      
Advertisment