PM Modi in Nagpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दो राज्यों के दौरे पर हैं. इस दौरान सबसे पहले वह महाराष्ट्र के नागपुर पहुंचे. जहां उन्होंने आरएसएस मुख्यालय में स्थित स्मृति मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पीएम मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे.
स्मृति मंदिर की विजिटर बुक में लिखा संदेश
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 11 सालों में पहली बार आरएसएस मुख्यालय पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पहली बार संघ मुख्यालय पहुंचे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने संघ के स्मृति मंदिर की विजिटर बुक में एक संदेश लिखा और उसपर हस्ताक्षर भी किए. पीएम मोदी ने लिखा, "परम पूजनीय डॉ. हेडगेवार और पूज्य गुरूजी को शत्-शत् नमन. उनकी स्मृतियों को संजोने, इस स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं. भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन के मूल्यों को समर्पित यह स्थली हमें राष्ट्र सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में आगे लिखा, "संघ के दो मजबूत स्तंभों की यह स्थली देश की सेवा में समर्पित लाखों स्वयंसेवकों के लिए ऊर्जा पुंज है. हमारे प्रयासों से मां भारती का गौरव सदा बढ़ता रहे."
सीएम फडणवीस और केंद्रीय गडकरी रहे मौजूद
बता दें कि पीएम मोदी के नागपुर पहुंचने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने उनका स्वागत किया. जब पीएम मोदी आरएसएस मुख्यालय पहुंचे तब भी सीएम और केंद्रीय मंत्री उनके साथ मौजूद रहे. इसके साथ ही पीएम मोदी ने आरएसएस संस्थापकों में से एक गोलवलकर की याद में बनाए गए सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल 'माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर' की भी आधारशिला रखी.
दीक्षाभूमि में डॉ. आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
आरएसएस मुख्यालय के बाद पीएम मोदी नागपुर के दीक्षाभूमि पहुंचे. जहां उन्होंने भारतीय संविधान के जनक डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि दीक्षाभूमि वह स्थान है जहां 1956 में बाबा साहेब आंबेडकर ने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपना लिया था.