PM Modi Visit In Maharashtra: जानें क्यों भावुक हुए पीएम मोदी, किस बात का है मलाल

PM Modi Visit In Maharashtra: महाराष्ट्र के सोलापुर में भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बताई ये खास वजह

PM Modi Visit In Maharashtra: महाराष्ट्र के सोलापुर में भावुक हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बताई ये खास वजह

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
PM Modi Visit In Maharashtra

PM Modi Visit In Maharashtra( Photo Credit : Social Media)

PM Modi Visit In Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपने अलग-अलग अंदाज में देखा होगा. कभी विरोधियों पर पलटवार करते हुए तो कभी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए. लेकिन महाराष्ट्र दौरे पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी भावुक हो गए. दरअसल मौका था सोलापुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास का. इस दौरान पीएम मोदी ने 15 हजार से ज्यादा लोगों को उनके घरों की चाबी सौंपी. पीएम ने महाराष्ट्र में पीएमएवाई-शहरी योजना के तहत तैयार किए गए घरों के बारे में बात की. इस दौरान वह काफी भावुक हो गए. उन्होंने कहा काश मैं भी इस तरह के घर में बचपन बिता पाता. 

Advertisment

सोलापुर में भावुक हुए पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 'मैं अटल आवास योजना के तहत बने घरों को देखकर आया, इन घरों को देखने को बाद मुझे लगा कि काश मैं भी बचपन में ऐसे ही घरों में रह पाता.' इस दौरान पीएम मोदी इतने भावुक हो गए कि उन्होंने कुछ देर के लिए अपना भाषण ही रोक दिया. इसके बाद पानी पिया और फिर अपना भाषण शुरू किया. 

पीएम मोदी ने कहा कि ये घर कचरा बीनने वालों, बीड़ी श्रमिकों, ड्राइवरों, हथकरघा कारीगरों, पावरलूम श्रमिकों को सौंपा जाना है. 

यह भी पढ़ें - राम मंदिर के बाद क्या है BJP का प्लान? PM के रोड शो को लेकर ये हैं तैयारियां 

गरीबी हटाओं के नारे लंबे वक्त तक लगते रहे
पीएम मोदी ने कहा कि देश में गरीबी हटाओं के नारे तो कई वर्षों तक लगते रहे, लेकिन गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं था. गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थीं, लेकिन इन योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचता ही नहीं था. इन लोगों के हक का पैसा बिचौलियों के पास पहुंच जाता था. 

2014 में हमारी सरकार ने ली सुध
पीएम मोदी अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. उन्होंने कहा कि हमारी 2014 में सरकार आई और इस सरकार ने आते ही गरीबों की सुध ली. पहले की सरकारी नीति, नीयत और निष्ठा कठगरे में थी, लेकिन हमने हर योजना को ना सिर्फ लागू किया बल्कि गरीबों तक उसे पहुंचाया भी. 

पीएम आवास योजना में बनी सबसे बड़ी सोसायटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा इस बात की खुशी है कि हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश की सबसे बड़ी सोसायटी का उद्घाटन सोलापुर में किया है. उन्होंने कहा कि ये रामराज्य है जिसमें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ-साथ सबका प्रयास भी शामिल हैं. जो लोगों को आगे बढ़ने का प्रेरणा देता है.

HIGHLIGHTS

  • PM Modi ने महाराष्ट्र के सोलापुर में कई परियोजानओं को दिखाई हरी झंडी
  • अटल योजना के तहत बने घरों को देख भावुक हुए पीएम मोदी
  • बोले- काश मेरा बचपन भी ऐसे ही घर में बीता होता

Source : News Nation Bureau

Advertisment