/newsnation/media/media_files/2025/01/05/IP1wLFmU7npqpu0upLLu.jpg)
Piece Of Knife in Pizza Photograph: (social media)
Piece Of Knife in Pizza: महाराष्ट्र के पुणे से एक खबर ने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, एक शख्स ने रात में खाने में पुणे के फेमस पिज्जा शॉप से पिज्जा ऑर्डर किया. पिज्जा की जैसे ही डिलीवरी हुई. शख्स खाने के लिए बैठ गया. खाते-खाते अचानक से उसके दांत में कुछ फंसा. जब उसने उसे बाहर निकालने की कोशिश की तो पहले तो उसे कुछ कठोर सा महसूस हुआ, लेकिन जैसे-तैसे उसने उसे बाहर निकाला.
पिज्जा में मिला चाकू का टुकड़ा
इस दौरान उसे थोड़ी चोट भी आई. शख्स ने टुकड़े को बाहर निकालकर देखा तो वह चाकू का टुकड़ा था. चाकू का टुकड़ा देखते ही शख्स ने इसकी जानकारी पिज्जा कंपनी के मैनेजर को दी. पहले तो मैनेजर ने यह मानने से इनकार कर दिया कि उसके पिज्जा से चाकू का टुकड़ा निकल सकता है, लेकिन जब शख्स ने पिज्जा की फोटो भेजी तो वह तुरंत उसके घर पहुंच गया.
खाते ही दांत में फंसा चाकू
बता दें कि यह मामला पिंपरी-चिंचवड क्षेत्र का है. अरुण कापसे नाम के शख्स ने खाने के लिए पिज्जा मंगवाया था. ऑनलाइन पिज्जा के लिए अरुण ने 596 रुपये भी भुगतान किए थे. चाकू के टुकड़े की तस्वीर अरुण ने जब मैनेजर को भेजा तो वह उसके घर आ गया और पैसा रिफंड करने की बात करने लगा.
यह भी पढ़ें- UP में हुआ गजब का झोलमाल, एक आधार नंबर पर अलग-अलग नाम से ऐश काट रही थी महिला
मैनेजर ने मानी गलती
इसके साथ ही उसने अरुण से अनुरोध किया कि वह यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर ना करें. इसके उसके पिज्जा कंपनी की बदनामी होगी. आपस में मामला सुलझाने की बात कहने लगा, लेकिन अरुण इस बात के लिए नहीं माना और उसने इसकी शिकायत FDA में दर्ज करने की बात कही.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
वहीं, मामले पर मैनेजर ने भी स्वीकार किया कि चाकू का टुकड़ा है और यह बहुत बड़ी गलती है. इस टुकड़े के मुंह में जाने से कई गंभीर चोट लग सकती थी. 596 रुपये का पिज्जा ऑर्डर करने के बाद भी इतनी बड़ी लापरवाही सामने आई. अब अरुण द्वारा सोशल मीडिया पर पिज्जा की तस्वीर शेयर की गई है. जिस पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.