पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को भी इनकी कीमतों का बढ़ना जारी है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दामों में जबरदस्त इजाफा हुआ है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84.70 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 72.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। एक दिन पहले इनका दाम 84.36 (पेट्रोल) और 72.17 (डीजल) रुपये था।
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के कार्यकाल में तेल में लगी 'आग', दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर लोगों में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है। उनका कहना है कि अगर इसी तरह से पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती रही तो वह दिन दूर नहीं जब उन्हें इसके लिए 100 रुपये तक प्रति लीटर तक का भुगतान करना पड़ेगा।
मुंबई के लोगों का कहना है कि उनके यहां पेट्रोल की कीमतें अन्य राज्यों के मुकाबले कहीं अधिक है। ऐसे में उनके सामने अन्य खर्च में कटौती करने के अलावा कोई और विकल्प नजर नहीं आ रहा।
Prices of petrol & diesel touch Rs 84.70/litre & Rs 72.48/litre in #Mumbai respectively; locals say, 'petrol & diesel prices are increasing every week. Prices here are much higher than other states. How are we supposed to survive in this situation' pic.twitter.com/nnKdpugYfA
— ANI (@ANI) May 22, 2018
दिल्ली-कोलकाता में भी बढ़ा दाम
दिल्ली की बात करें तो यहां पेट्रोल 76.83 और डीजल 68.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, कोलकाता में भी पेट्रोल-डीजल के दाम भी इजाफा हुआ है। यहां पेट्रोल 79.53 और डीजल 70.63 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
ट्रांसपोर्ट संगठन ने दी हड़ताल की चेतावनी
इस बीच देशभर के ट्रक एसोसिएशन ने बढ़ती कीमतों के खिलाफ हड़ताल की चेतावनी दी है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने एक बयान में कहा कि संगठन के सदस्यों के बीच कई मुद्दों को लेकर काफी नाराजगी है, जिसे सरकार समाधान करने में असफल रही है।
कीमतों को कम करने का विकल्प नहीं!
वहीं, पेट्रोल-डीजल डीलर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अजय बंसल का बयान सामने आया है। उन्होंने ने कहा, 'ईंधन की कीमत सीधे कच्चे तेल से जुड़ी हुई है। OPEC देशों ने आपूर्ति कम कर दी है। कीमत कम करने के लिए हमारे पास कोई विकल्प नहीं है। हम केवल राज्य करों और केंद्रीय करों के वैट को कम कर सकते हैं। कीमत को कम करने का यही एकमात्र तरीका है।'
Fuel prices are directly linked to crude oil. OPEC countries have reduced supplies. We don't have any say to bring down price., We can only reduce VAT of state taxes & central taxes, that is only way to reduce the price: Ajay Bansal, President, Petrol Pump Dealers' Association. pic.twitter.com/FKT05XzLpO
— ANI (@ANI) May 22, 2018
विपक्षी दलों ने सरकार पर साधा निशाना
इस मामले को लेकर अब विपक्षी दलों ने भी इसे राजनीतिक मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने जहां सरकार से पेट्रोल की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को लेकर कई सवाल पूछे हैं, वहीं सरकार ने इस मसले पर सफाई दी है।
सरकार का कहना है कि पेट्रोल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी का संबंध अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में होने वाले उतार-चढ़ाव से जुड़ा हुआ है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली: अब प्राइवेट हॉस्पिटल में गरीबों की होगी फ्री डायलिसिस!
Source : News Nation Bureau