महाराष्ट्र: यवतमाल में कीटनाशक से किसानों की मौत पर NHRC ने फडणवीस सरकार को भेजा नोटिस

एनएचआरसी ने बताया कि आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और सचिव, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को भेजे अपने नोटिस में चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।

एनएचआरसी ने बताया कि आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और सचिव, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को भेजे अपने नोटिस में चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
महाराष्ट्र: यवतमाल में कीटनाशक से किसानों की मौत पर NHRC ने फडणवीस सरकार को भेजा नोटिस

खेतों में काम करते किसान (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के यवतमाल में जहरीले कीटनाशक से हुई किसानों की मौत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने नोटिस जारी कर राज्य की फडणवीस सरकार और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है।

Advertisment

एनएचआरसी ने बताया कि आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव और सचिव, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को भेजे अपने नोटिस में चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।

आपको बता दें कि पिछले दो महीने में जिले के अंदर कपास और सोया के खेतों में जहरीले कीटनाशक के छिड़काव के दौरान कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है जबिक 600 से ज्यादा किसान इससे पीड़ित बताए जा रहे हैं।

मीडिया में यह खबर आने के बाद एनएचआरसी ने यह कदम उठाया है।

इस मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही इसके कारणों और उपचारात्मक उपायों को शुरू करने को कहा है।

और पढ़ें: सरकार की हिदायत के बावजूद फसलों के अवशेष जलाने को मजबूर हैं किसान

Source : News Nation Bureau

maharashtra Farmer NHRC Yavatmal Notice Poisoning pesticide devender fadnavis Plight
      
Advertisment