महाराष्ट्र में प्रसाद बना जहर, खाने से 500 लोगों की तबीयत बिगड़ी, सभी की हालत गंभीर

गांव में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था और इस कार्यक्रम प्रसाद बांटनें के लिए अमाटी बनाई थी. इस अमाटी को खाते ही लोगों की हालत बिगड़ गई है.

गांव में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था और इस कार्यक्रम प्रसाद बांटनें के लिए अमाटी बनाई थी. इस अमाटी को खाते ही लोगों की हालत बिगड़ गई है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
eating Prasad in Maharashtra

महाराष्ट्र( Photo Credit : Twitter)

महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां 500-600 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के बुलगाणा जिले के लोनार तहसील के सोमथाना और खापरखेड गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान यह बड़ा हादसा हुआ है. गांव में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था और इस कार्यक्रम प्रसाद बांटनें के लिए अमाटी बनाई थी. इस अमाटी को खाते ही लोगों की हालत बिगड़ गई है.  इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गांव मे प्रशासन की जमावड़ लग गई है. प्रशासन ने तत्काल कार्यवाई करते हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराई है, जहां सभी लोगों की इलाज चल रही है. 

Advertisment

गांव में प्रशासन की जमावड़ा

प्रशासन ने जानकारी दिया है कि बीबी ग्रामीण अस्पताल, मेहकर ग्रामीण अस्पताल, लोनार ग्रामीण अस्पताल, सुल्तानपुर और कुछ निजी अस्पतालों ने इन सभी लोगों को भर्ती किया है, जहां डॉक्टरों की टीमें उनकी इलाज करने में जुटी हुई हैं.प्रशासन इस घटना के बारे में जानकारी जुटाने में लगा हुआ है कि इस बड़े हादसे के पीछे अमति का हाथ है या कुछ और. इस घटना के बाद गांव में लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया है. पुलिस प्रशासन लोगों को नियंत्रित करने में जुटा हुआ है.

Source : News Nation Bureau

maharashtra health worsened after eating Prasad Bulgana Lonar worsened after eating Prasad in Maharashtra
      
Advertisment