Maharashtra: शिकारियों ने अपने ही दोस्त को समझ लिया शिकार और ले ली जान, ऐसे हुआ हादसा

Palghar News: महाराष्ट्र के पालघर से एक बेहद अजीबोगरीब हत्या का मामला सामने आया है. यहां कुछ शिकारियों ने अपने ही दोस्त को शिकार समझकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
maharashtra crime News

maharashtra crime News Photograph: (social)

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के पालघर से एक हैरान करने वाला हत्या का मामला सामने आया है . यहां पालघर तालुका में स्थित बोरशेत के घने जंगल में शिकार करने गए शिकारियों ने जंगली जानवर समझ कर अपने ही ग्रुप के एक साथी रमेश वरठा (60) का ही शिकार कर दिया, गोली लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मनोर पुलिस ने बुधवार को यानि 5 फरवरी को करीब 12 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर, 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisment

यह घटना 29 जनवरी की बताई जा रही है, जिसमें 9 आरोपी बोरशेत गांव के ,दो केलवे रोड और एक आरोपी केलवे का रहने वाला है . बताया जा रहा है क‍ि शिकार के बाद जंगल में ही रात का भोजन यानि पार्टी करने का निर्णय लेकर शिकारी नमक, मसाले, तेल और बर्तन लेकर जंगल में गए थे. 

ये है पूरा मामला

वहीं, पुलिस के मुताबिक 28 जनवरी को यह सभी लोग करीब कारतूस की दो बंदूक लेकर बोरशेत के जंगल में पहाडियों पर जंगली सूअर का शिकार करने के लिए गए हुए थे. जबकि इनका साथी रमेश वरठा ( मृतक) किसी काम की वजह से इनके साथ नहीं गया था. वह दूसरे दिन यानि 29 जनवरी को इनके साथ शामिल होने के लिए जब जंगल में पहुंचा तो हिलती झाड़ियों को देख कर शिकारियों को लगा कि कोई जंगली सूअर है जिसके बाद उन्होंने उस पर फायर कर दिया. लेकिन गोली चलाने के बाद जब उन्होंने वहां पहुंच कर देखा, तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि वहां जंगली सूअर नहीं था बल्कि रमेश के चलने के कारण झाड़‍ियां हिल रही थीं.

मौके पर शव छोड़कर हो गए थे फरार

इस घटना के बाद उसके सभी साथी घटना से कुछ दूरी पर लेजाकर उसे छोड़ कर फरार हो गए थे. पुलिस का कहना है कि जब रमेश घर नहीं लौटा और काफी खोजबीन के बाद परिजनों को वह नहीं मिला, उसके बाद परिजनों ने उसके गुमशुदी का मामला दर्ज करवाया था. अगले दिन यानी बुधवार को पुलिस को पता चला कि उसका शव बोरशेत के घने जंगल में पहाडियों के ऊपर पड़ा हुआ है. शव को पीएम के लिए भेज कर पुलिस ने जब इस मामलें की जांच शुरू की तो इस घटना का पर्दाफाश हुआ .

maharashtra Maharashtra Crime News state news palghar Mumbai Palghar News Palghar NEWS Maharashtra News in hindi Crime news state News in Hindi
      
Advertisment