देश आज 26/11 आतंकी हमले में शहीद जवान और मारे गए लोगों को याद कर रहा है. आज ही के दिन आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को मौत की नींद सुला दी थी. इस घटना को याद करते हुए महाराष्ट्र एटीएस के रिटायर्ड एसीपी धनराज वंजारी ने कहा कि इंसाफ अधूरा है, क्योंकि 26/11 के मुख्य साजिशकर्ता अभी भी पाकिस्तान में खुली हवा में सांस ले रहे हैं, आजाद घूम रहे हैं.
पाकिस्तान को उसके डिनायल मोड से बाहर निकालने के लिए एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है. इंटरनेशनल कम्युनिटी का प्रेशर बनाने की जरूरत है. पाकिस्तान में लोग मारे गए आतंकवादियों के लिए प्रार्थना सभा रख रहे हैं. यह बात पाकिस्तान को पूरी तरह से बेनकाब कर रही है जो यह कहता आ रहा था कि 26/11 के आतंकी उनकी सरजमीं से नहीं आए थे.
Source : News Nation Bureau