मुंबई में अगले दो दिन हो सकती है भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में अलगे 2 से 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसको लेकर IMD ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
mumbai orange alert

Orange Alert in Mumbai( Photo Credit : File Photo)

मौसम विभाग ने मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में अलगे 2 से 3 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसको लेकर IMD ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने 5 दिनों का पूर्वानुमान जारी करते हुए मुंबई, ठाणे और पालघर में सोमवार से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया है. IMD ने खराब मौसम के चलते मंगलवार तक मछुआरों को अंतर्राष्ट्रीय जलक्षेत्र में ना जाने की सलाह दी है. इस दौरान समुद्र की लहरें तेज़ हो सकती हैं. 

Advertisment

महाराष्ट्र से केरल तक बारिश का अलर्ट 
मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिन महाराष्ट्र से उत्तरी केरल के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही कर्नाटक के मध्य भागों और आस पास के राज्यों पर एक चक्रवाती परिसंचरण की भी सूचना दी गई है. इसके अलावा अगले 24 घंटें कर्नाटक के आस पास के राज्यों में रुक रुककर बारिश होने की संभावना है. 

उत्तर भारत में भी बदला है मौसम का मिजाज़
दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई राज्य जैसे हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड में रविवार को रुक रुककर बारिश होती रही. Delhi-NCR में कई जगह भारी बारिश होने से लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में अगले कुछ दिन तामपान में गिरावट रहने की उम्मीद है. 

Source : News Nation Bureau

monsoon season in mumbai maharashtra-rain orange alert in mumbai heavy rainfall in mumbai imd issue alert heav rain in maharashtra Mumbai Rains imd orange alert
      
Advertisment