/newsnation/media/media_files/2026/01/14/bjp-maharashtra-2026-01-14-18-17-48.jpg)
महाराष्ट्र की राजनीति में मराठी भाषा को लेकर चल रहे वाद विवाद पर अब बीजेपी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र चव्हाण ने विपक्ष को दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने कहा की मराठी भाषा पर जो विपक्ष कर रहा है वो सिर्फ सियासत के लिए है जबकि बीजेपी के लिए मराठी भाषा या “मराठी” शब्द किसी एक व्यक्ति या फिर वर्ग तक सीमित नहीं है बल्कि सबको साथ लेकर आगे बढ़ने की सोच का प्रतीक है।
मराठी भाषा के नाम पर बीजेपी के ख़िलाफ़ लोगों को भड़काने वालों को रविन्द्र चौहान ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का मराठी दृष्टिकोण लोगों को बाँटने वाला नही बल्कि “हम हमारे सब” की भावना पर आधारित है, जिसमें मराठी भाषा, संस्कृति और अस्मिता ये तीनों शामिल हैं।
महाराष्ट्र के 29 महानगर पालिका चुनाव को लेकर मतदान
गुरुवार 15 जनवरी को महाराष्ट्र के 29 महानगर पालिका चुनाव को लेकर मतदान होने हैं। चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष ने मराठी भाषा और मराठी अस्मिता को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा जिसपर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण ने अब पलटवार किया है। उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के लिए “मराठी” शब्द मराठी व्याकरण के बहुवचन की तरह है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारा मराठी दृष्टिकोण सकारात्मकता फैलाने वाला है, जिससे मराठी भाषा, साहित्य और मराठी संस्कृति के प्रचार-प्रसार की अपेक्षा है।
विपक्ष मराठी भाषा का राजनीतीकरण कर रहा है
जिस तरह से ठाकरे बंधुओं ने चुनावी सभाओं से बीजेपी और मराठी को बाँटने की कोशिश की है उसके जवाब में विपक्ष पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष को मराठी भाषा का राजनीतिकरण न करने की सलाह दी है और मराठी को लेकर विपक्ष की भूमिका को नकारात्मकता से भरी बताया। और कहा की “भाजपा और मराठी माणूस ये दो अलग-अलग बातें नहीं हैं। बल्कि मराठी लोगों द्वारा स्थापित मातृ संस्था की विचारधारा ही भाजपा की विचारधारा है।”
विपक्ष पर तीखा जुबानी प्रहार करते हुए उन्होंने कहा की ज्ञानेश्वर माउली के “विश्वात्मके देवे” जैसे वैश्विक सिद्धांत से उनकी कोई प्रतिबद्धता नहीं दिखती। संविधान के शिल्पकार डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर, स्वातंत्र्यवीर सावरकर और बाळासाहेब ठाकरे इन तीनों ही महान मराठी भाषी व्यक्तित्वों के विचारों से प्रेरित होकर देश और समाज के निर्माण का काम बीजेपी कई वर्षों से करती आ रही है।
मराठी भाषियों के लिए बीजेपी प्रतिबद्ध
रवीन्द्र चौहान ने कहा की केवल महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में जहाँ भी मराठी भाषी रहते हैं उनकी उन्नति के लिए बीजेपी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। राज्य की प्रगति, राज्य के नागरिकों का जीवन सुगम हो और देशभक्त व संस्कारित पीढ़ी तैयार हो, इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। अंत में उन्होंने कहा की बीजेपी ने मराठी भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा दिलाया जिसके करण आज गुड़ी पड़वा पर्व दुनिया भर में मनाया जाता है और गुड़ी पड़वा के दिन निकलने वाली शोभायात्रा की संकल्पना भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई थी और यही हमारा मराठी भाषा के प्रति “बहुवचन” दृष्टिकोण है।
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us