New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/24/10-dadwv.jpg)
भिवंडी में इमारत गिरी
महाराष्ट्र के थाणे जिले के भिवंडी इलाके में तीन मंजिला इमारत के एक हिस्से के गिरने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक नेहरू नगर नई बस्ती की इस इमारत में करीब 14 परिवार रहते है।
Advertisment
एनडीआरएफ की दो टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। बचाव कार्य जारी है। मलबे में करीब 20 लोगों के फंसे होने की संभावना है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है।
A portion of a three floor building collapses in Maharashtra's Bhiwandi. 1 dead and 3 injured. Rescue teams at the spot pic.twitter.com/w18g8sp2Xc
— ANI (@ANI) November 24, 2017y
बताया जा रहा है कि संकरी गलियों की वजह से एनडीआरएफ को बचाव कार्य में परेशानी हो रही है। हालांकि वहां के स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुटे हुए है।