Ajit Pawar Plane Crash: ओह शिट ओह शिट... मेडे कॉल नहीं हुआ, अजित पवार प्लेन क्रैश से ठीक पहले महिला पायलट के आखिरी शब्द

Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार प्लेन हादसे को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. इस बीच एक ऐसी जानकारी जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां विमान हादसे से ठीक पहले के पलों की रिकॉर्डिंग सामने आई है.

Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार प्लेन हादसे को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. इस बीच एक ऐसी जानकारी जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां विमान हादसे से ठीक पहले के पलों की रिकॉर्डिंग सामने आई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Ajit Pawar Plane Crash Last time talk

Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार प्लेन हादसे को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. इस बीच एक ऐसी जानकारी जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां विमान हादसे से ठीक पहले के पलों की रिकॉर्डिंग सामने आई है. इसके मुताबिक आखिरी पलों में पायलट ने साफ तौर पर कहा था कि मेडेकॉल नहीं हुई. दरअसल मेडे कॉल तब की जाती है जब स्थिति आपातकाल हो. पायलट के शब्द थे ओह शिट..ओह शिट...मेडे कॉल नहीं हुआ...

Advertisment

दूसरी बार में हुई थी लैंडिंग

बता दें कि केंद्रीय मंत्री के. राम मोहन नायडू के मुताबिक मामले की जांच डीजीसीए और एएआईबी की टीम कर रही हैं. ये दोनों ही टीम मौके पर पहुंच गई हैं. हालांकि शुरुआत जांच में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक जब विमान की पहली बार लैंडिंग की कोशिश कर रहा था तो ट्रैफिक कंट्रोल यानी एटीसी ने पायलट से बात की और पूछा कि क्या उन्हें रनवे दिखाई दे रहा है. पायलट ने जवाब दिया कि उसे रनवे दिखाई नहीं दे रहा है. 

दोबारा ATC ने पायलट से पूछा सवाल 

इसके बाद विमान को गोराउंड कर दिया गाय है. यानी वह दोबारा आसमान के चक्कर लगाने लगा. इसके बाद दूसरी बार विमान ने लैंडिंग की कोशिश की और एटीसी ने दोबारा पायलट ने यही सवाल किया. क्या उसे रनवे दिखाई दे रहा है. पायलट ने इस बार जवाब दिया हां उसे दिखाई दे रहा है. इसके बाद एटीसी ने लैंडिंग की अनुमति दे दी और जैसे ही प्लेन लैंड हुआ वह आग के गोले में तब्दील हो गया.  

बारामती पहुंचे सीएम देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बारामती एयरपोर्ट से सीथे विद्या प्रतिष्ठा ग्राउंड पहुंचे. यहां उन्होंने अजित पवार को श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मुलाकात की. बता दें कि अजित पवार का अंतिम संस्कार 29 जनवरी को सुबह 11 बजे किया जाएगा. इस हादसे के बाद पुणे के कई इलाकों में दुकानें और सड़कें बंद कर दी गई हैं.

यह भी पढ़ें - Ajit Pawar Plane Crash: सामने आया अजित पवार के विमान हादसे का CCTV Video, देखते ही देखते प्लेन हुआ जलकर खाक 

maharashtra
Advertisment