अस्‍पताल से लौटकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले-अब ठीक हूं, मंच पर हो गए थे बेहोश

महाराष्‍ट्र के अहमदनगर में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंच पर ही गिर गए. उन्‍हें राज्‍यपाल ने सहारा देखर उठाया. गडकरी के गिरते ही हड़कंप मच गया. आनन फानन में मेडिकल टीम बुलाई गई और उन्‍हें अस्‍पताल भेजा गया.

महाराष्‍ट्र के अहमदनगर में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंच पर ही गिर गए. उन्‍हें राज्‍यपाल ने सहारा देखर उठाया. गडकरी के गिरते ही हड़कंप मच गया. आनन फानन में मेडिकल टीम बुलाई गई और उन्‍हें अस्‍पताल भेजा गया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
अस्‍पताल से लौटकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले-अब ठीक हूं,  मंच पर हो गए थे बेहोश

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरानशुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंच पर ही गिर गए. उन्‍हें राज्‍यपाल ने सहारा देकर उठाया. गडकरी के गिरते ही हड़कंप मच गया. वह बेहोश थे. आनन फानन में मेडिकल टीम बुलाई गई और उन्‍हें बेहोशी की ही हालत में अस्‍पताल ले जाया गया. गडकरी अहमदनगर में महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने के लिए गए थे. जिस दौरान वे राष्ट्रगान के दौरान खड़े हो रहे थे, तभी वह अचानक बेहोश हो गए.

Advertisment

गडकरी अचानक असहज महसूस करने लगे और अपना संतुलन खोकर मंच पर गिर पड़े. महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी. राव और कुछ अन्य नेता उन्हें गिरने से बचाने के लिए उनकी ओर दौड़े. उन्हें एक स्थानीय सरकारी अतिथि गृह ले जाया गया और आपात चिकित्सा दल ने उनके स्वास्थ्य की जांच की. मधुमेह के मरीज गडकरी की हालत को भाजपा के उनके सहयोगियों ने 'स्थिर' बताया है. उन्होंने कुछ घंटों बाद खुद ट्वीट कर अपनी हालत की जानकारी दी.

गडकरी ने कहा, "लो शुगर के कारण तबीयत थोड़ी खराब हो गई. डॉक्टरों ने जांच की है और मैं अब ठीक हूं. आप सभी की शुभकामनाओं के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं." अतिथित गृह में थोड़ी देर आराम करने के बाद गडकरी हेलीकॉप्टर में सवार होकर शिर्डी के विश्व प्रसिद्ध श्री साईबाबा समाधि मंदिर के दर्शन के लिए गए और बाद में निजी उड़ान से अपने गृहनगर नागपुर के लिए रवाना हो गए. पार्टी के सहयोगियों ने कहा कि शायद ज्यादा व्यस्तता के कारण गडकरी की तबीयत बिगड़ी है.

इससे पहले भी कई बार नितिन गडकरी की तबीयत खराब हो चुकी है. कुछ समय पहले ही एक रैली के बाद उनकी तबीयत खराब होने की खबर थी. नितिन गडकरी केंद्र सरकार में सड़क परिवहन मंत्री हैं. इसके अलावा उनपर ही गंगा को साफ करने की भी जिम्मेदारी है.

गौरतलब है कि इससे नितिन गडकरी ने कुछ साल पहले ही वजन घटाने के लिए ऑपरेशन भी कराया था. नितिन गडकरी भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं, अभी नागपुर से सांसद भी हैं.

road-show Nitin Gadkari niti gadkari ahamad nagar
      
Advertisment