संजय निरुपम की पत्नी ने प्रधानमंत्री से लगाई परिवार की सुरक्षा की गुहार

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम की पत्नी गीता निरुपम ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम की पत्नी गीता निरुपम ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
संजय निरुपम की पत्नी ने प्रधानमंत्री से लगाई परिवार की सुरक्षा की गुहार

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम की पत्नी गीता निरुपम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि वह भारत में बेहद असुरक्षित महसूस कर रही हैं,इसलिए उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

Advertisment

गीता निरुपम ने अपने पत्र में लिखा है कि जब से उनके पति ने सर्जिकल स्ट्राइक पर अपने विचार रखे हैं तब से उन्हें धमकियां मिल रही है। साथ ही कहा कि उन्हें फोन पर गालियां दी जा रही है और ऐसे वक्त में उनके परिवार के साथ कोई नहीं है। गीता ने पत्र में कहा कि देश उनका भी है और उनको यहां से कोई नहीं निकाल सकता।

गौरतलब है कि पीओके में इंडियन आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक को संजय निरुपम ने फर्जी बताया था जिसके बाद वो विवादों में घिर गए थे। संजय का कहना है कि उनके इस बयान के बाद गैंगस्टर रवि पुजारी ने उन्हें धमकी दी कि अगर वो माफी नही मांगते तो उन्हें गंभीर खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi congress national news INDIA mumbai Sanjay Nirupam
Advertisment