Maharashtra CM: भाजपा के इन दो नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी, चुनेंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम!

Maharashtra CM: 4 दिसंबर को महाराष्ट्र में विधायक दल की बैठक होगी. इससे पहले भाजपा ने निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
SITARAMAN AND RUPANI

निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी

Maharashtra CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन प्रदेश का अगला सीएम कौन होगा? यह सवाल आज भी बरकरार है. चुनावी नतीजे के दूसरे दिन से ही यह सवाल बार-बार आ रहा है कि महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम की घोषणा कब होगी. बावजूद इसके अब तक महायुति की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर नहीं लगी है. 

Advertisment

मुख्यमंत्री नाम को लेकर 'खेला' जारी

हालांकि तमाम कयासों में तो यह कहा जा रहा है कि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे. खैर, जब तक भाजपा या महायुति की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की जाती है, तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. पिछले कुछ राज्यों में चुनावी नतीजों के बाद भाजपा ने सभी राजनीतिक कयासों पर विराम लगाते हुए सरप्राइज सीएम दे चुके हैं. इन राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़ शामिल है. महाराष्ट्र में भी अगर किसी नए चेहरे पर भाजपा भरोसा दिखाती है और सीएम पद की जिम्मेदारी देती है तो यह चौंकाने वाली खबर नहीं होगी.

यह भी पढ़ें- शिंदे ने कर दी बगावत! CM पद की घोषणा से पहले टूट की कगार पर 'महायुति'

सीतारमण और रुपाणी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

इस बीच भाजपा ने केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. अब सीतारण और रूपाणी महाराष्ट्र में विधायक दल की बैठक करेंगे और नए सीएम को चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी. बता दें कि 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इसमें दोनों ही दिग्गज नेता शामिल होंगे. यह बयान बीजेपी महासचिव अरुण सिंह की तरफ से जारी किया गया है. 

शिंदे की शर्तों पर बनेगी सरकार!

दूसरी तरफ महायुति गठबंधन में शामिल शिवसेना की वजह से महाराष्ट्र में महाटेंशन का माहौल हो सकता है. बीते दिन शिंदे अपने पैतृक गांव सितारा से मुंबई लौटे और तबीयत का हवाला देते हुए उन्होंने 2 दिसंबर को होने वाले सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया. बावजूद इसके बीती रात शिंदे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने कोई छुट्टी नहीं ली और दिन-रात काम करते रहे. उनके इस बयान के भी कई सियासी मायने लगाए जा रहे हैं.  

Maharashtra Cm Vijay Rupani nirmala-sitaraman
      
Advertisment