मंत्री न बनाए जाने से NCP विधायक प्रकाश सोलंके नाराज, दे सकते हैं इस्तीफा

कैबिनेट विस्तार में जगह न मिलने पर एनसीपी के चार बार के विधायक प्रकाश सोलंके ने विधायकी से इस्तीफा देने के साथ-साथ राजनीति से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
मंत्री न बनाए जाने से NCP विधायक प्रकाश सोलंके नाराज, दे सकते हैं इस्तीफा

एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार होते ही बगावत के सुर सामने आने लगे हैं. कैबिनेट विस्तार में जगह न मिलने पर एनसीपी के चार बार के विधायक प्रकाश सोलंके ने विधायकी से इस्तीफा देने के साथ-साथ राजनीति से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. हालांकि उन्होंने कहा कि वह मंत्री न बनाए जाने से निराश नहीं हैं लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार के एक दिन बाद ही उनके इस्तीफे के फैसले से चर्चा तेज है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कैबिनेट विस्तार के बाद संजय राउत बोले- कुछ लोग खुश हुए तो कुछ नाखुश, खुशी है उद्धव ठाकरे CM हैं

प्रकाश सोलंके महाराष्ट्र के बीड जिले के मजलगांव सीट से चार बार के विधायक है. उम्मीद की जा रही थी कि मंत्रिमंडल के विस्तार में उन्हें भी जगह दी जाएगी. सोमवार को जब मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया तो सभी की नजरें उन पर थी लेकिन उनका नाम मंत्री पद की लिस्ट में शामिल नहीं था. प्रकाश सोलंके का कहना है कि वह विधायकी ही नहीं बल्कि अब राजनीति से भी सन्यास ले लेंगे.

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से कांग्रेस में 'बगावत', खड़गे से मिलकर इन नेताओं ने जताई नाराजगी

उन्होंने कहा कि राजनीति में हम जैसे लोगों के लिए कोई स्थान बचा नहीं है. इससे पहले कांग्रेस-एनसीपी सरकार में वे राज्यमंत्री रहे चुके हैं. उन्होंने अचानक लिए गए फैसले को मंत्री न बनाए जाने की नाराजगी से जोड़ने से इनकार किया है. हालांकि उन्‍होंने कहा कि कैबिनेट विस्‍तार साबित करता है कि मैं मौजूदा राजनीति में अयोग्‍य हूं. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के किसी नेता से नाखुश नहीं हैं और एनसीपी नेताओं को अपने फैसले से अवगत करा दिया है.

Source : News Nation Bureau

Uddav Thackeray NCP Mla prakash solanke
      
Advertisment