/newsnation/media/post_attachments/images/2024/02/27/pc-34-2024-02-27t211041556-66.jpg)
Praful Patel Resigns( Photo Credit : social media)
Praful Patel Resigns: अजित पवार गुट के नेता प्रफुल पटेल ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. राज्यसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य प्रफुल्ल पटेल ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा राज्य सभा के सभापति द्वारा 27 फरवरी, 2024 से स्वीकार कर लिया गया है. इस खबर का लगातार अपडेट जारी है, जल्द ही इसे आप वेबसाइट पर विस्तार से पढ़ पाएंगे...
मंगलवार को जारी राज्यसभा बुलेटिन में बताया गया कि, "महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य सभा (राज्यसभा) के निर्वाचित सदस्य श्री प्रफुल्ल पटेल ने राज्यसभा में अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा 27 फरवरी 2024 से राज्यसभा के सभापति द्वारा स्वीकार कर लिया गया है."
NCP leader Praful Patel resigns from Rajya Sabha. pic.twitter.com/XbUsQ4VdIz
— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2024
Source : News Nation Bureau