NCP नेता दिलीप वलसे पाटिल बने महाराष्ट्र के नए गृहमंत्री

अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद एनसीपी नेता दिलीप वलसे पाटिल को महाराष्ट्र के नए गृहमंत्री की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. उद्धव ठाकरे ने दिलीप वलसे को गृहमंत्री पद की कमान दे दी है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
NCP leader Dilip Walse Patil

NCP leader Dilip Walse Patil( Photo Credit : फाइल फोटो)

अनिल देशमुख के इस्तीफे के बाद एनसीपी नेता दिलीप वलसे पाटिल को महाराष्ट्र के नए गृहमंत्री की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. उद्धव ठाकरे ने दिलीप वलसे को गृहमंत्री पद की कमान दे दी है. इसकी जानकारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ)  ने दी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की जारी बयान के अनुसार, सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे को लेकर राज्यपाल को बताया कि दिलीप वालसे पाटिल के पास अब गृह मंत्रालय का प्रभार रहेगा. महाराष्ट्र के सीएमओ ने कहा कि दिलीप वलसे पाटिल के श्रम विभाग का प्रभार हसन मुश्रीफ को अतिरिक्त प्रभार के रूप में दिया जा रहा है और राज्य के आबकारी विभाग की देखरेख डिप्टी सीएम अजीत पवार करेंगे.

Advertisment

आपको बता दें कि मुंबई हाईकोर्ट के आदेश के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कोर्ट ने सीबीआई को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह की ओर से महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने का आदेश दिया है उसके कुछ ही देर बाद गृहमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

एक शीर्ष राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता ने सोमवार को यहां इसकी जानकारी दी. एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने पत्रकारों को कहा, "उच्च न्यायालय के निर्देशों के तुरंत बाद, देशमुख ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए इस्तीफे की पेशकश की."

मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जी.एस. कुलकर्णी की खंडपीठ ने सीबीआई को देशमुख के खिलाफ सिंह के आरोपों पर 15 दिनों के भीतर 'प्रारंभिक जांच' करने का निर्देश दिया है. उच्च न्यायालय के फैसले के बाद, पवार द्वारा एक उच्च-स्तरीय एनसीपी बैठक बुलाई गई थी जिसमें उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और अन्य वरिष्ठ नेता भी चर्चा में मौजूद थे. विपक्षी भाजपा भी देशमुख के इस्तीफे की मांग कर रही थी.

Source : News Nation Bureau

maharashtra Maharashtra Home Minister Uddhav Government anil-deshmukh दिलीप वलसे पाटिल गृह मंत्री Dilip Walse Patil उद्धव सरकारा एनसीपी अनील देशमुख
      
Advertisment