महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना संक्रमण के मामले रिकॉर्ड तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके साथ ही कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण की चपेट में आकर आम-खास लोगों का दम तोड़ना जारी है. अब ठाणे के वरिष्ठ एनसीपी नेता की कोरोना से मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक कलवा के नगर सेवक (पार्षद) मुकुंद केनी की अस्पताल में कोरोना उपचार के दौरान मौत हो गई है. कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह एनसीपी (NCP) के खाते से नगर सेवक बने थे. बीते दिनों बीएमसी (BMC) के डिप्टी कमिश्नर की भी कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई थी. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र चीन के वुहान (Wuhan) को पीछे छोड़ने की कगार पर है. फिलहाल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्य 90 हजार पार कर चुकी है और मृतकों का आंकड़ा भी चार हजार को पार कर चुका है.
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी के रुख के आगे झुका चीन, LAC पर 2.3 किमी पीछे हटे चीनी सैनिक
विधानमंडल का मानसून सत्र अगस्त तक स्थगित
महाराष्ट्र सरकार ने विधानमंडल का मानसून सत्र तीन अगस्त तक टालने का फैसला किया है. यह सत्र पहले 22 जून से शुरू होना था. सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण सत्र को टालने का फैसला किया गया है. सूत्रों ने बताया कि सत्र मुंबई में होगा और यह चार से पांच दिन का होगा. उन्होंने बताया कि मामले पर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में चर्चा हुई थी. अंतिम फैसला दोनों सदनों की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के बाद बुधवार को लिया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से मस्जिदों पर लग सकता है ताला
बीएमसी के उप नगर आयुक्त की कोविड-19 से मौत
बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के नगर आयुक्त की मंगलवार को कोविड-19 से मौत हो गई. नगर निकाय के सूत्रों ने बताया कि मृतक अधिकारी जलापूर्ति योजना विभाग से संबद्ध थे और बीएमसी के पहले उच्च अधिकारी हैं जिनकी मौत कोविड-19 की वजह से हुई है. उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही अधिकारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. बीएमसी सूत्रों ने हालांकि कहा कि मौत की वास्तविक वजह की जानकारी नहीं मिली है और अधिकारी महामारी को लेकर क्षेत्र में तैनात नहीं थे. उन्होंने बताया कि अधिकारी दक्षिण दिल्ली स्थित बीएमसी के मुख्यालय से अपना कार्य करते थे. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्होंने गरगई बांध परियोजना को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी और उनका गुंडावली से भांडुप के बीच 15 किलोमीटर लंबी पानी की सुरंग को पूरा कराने में भी योगदान था.
HIGHLIGHTS
- कलवा के नगर सेवक मुकुंद केनी की कोविड-19 संक्रमण से मौत.
- बीएमसी के उप नगर आयुक्त को भी कोरोना वायरस ने लीला.
- महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले वुहान को पीछे छोड़ने को तैयार.