/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/18/sharad-pawar-42.jpg)
NCP chief Sharad Pawar( Photo Credit : ANI)
प्रयागराज में पूर्वांचल के बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर सवाल उठने लगे हैं. अब एनसीपी के चीफ शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) ने इस मामले में बिना नाम लिए बड़ा बयान दिया है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एनसीपी की ओर से मंगलवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें शरद पवार और अजित पवार ने भी शिरकत की थी. इस इफ्तार पार्टी में शरद पवार ने कहा कि देश कानून व्यवस्था से चलता है.
यह भी पढ़ें : Atiq-Ashraf Murder Case : योगी सरकार का एक्शन, प्रयागराज से हटाए गए ACP नरसिंह नारायण
शरद पवार (Sharad Pawar) ने बिना नाम लिए अतीक ब्रदर्स हत्याकांड पर कहा कि देश में शांति और भाईचारा फैलाना होगा. इस देश में आज एकदम अलग स्थिति है. अब हमें घर-घर में समानता का संदेश फैलाने की आवश्यकता है. कानून व्यवस्था से यह देश चलता है, लेकिन कानून व्यवस्था हाथ में ली जाती है और यह कोशिश सही नहीं है. हमें कानून व्यवस्था को साथ लेकर चलने की जरूरत है और इसके लिए एनसीपी हमेशा काम करती रहेगी.
यह भी पढ़ें : अतीक अहमद के बेटे असद की ऑडियो रिकॉर्डिंग आई सामने, बिल्डर को दे रहा था धमकी, पढ़ें यहां...
#WATCH NCP chief Sharad Pawar says, "A country runs as per the Constitution and law. If ruling forces inculcate the habit of taking steps by ignoring the Constitution and law, we will go down the wrong path...If taking steps by forgetting law & Constitution and by taking law into… pic.twitter.com/l59RI4AhyK
— ANI (@ANI) April 18, 2023
आपको बता दें कि प्रयागराज में 15 अप्रैल को दिनदहाड़े उमेश पाल हत्याकांड के साजिशकर्ता अतीक अहमद और भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तीन शूटरों ने इस घटना को अंजाम दिया था. अतीक ब्रदर्स हत्याकांड के बाद योगी सरकार पर सवाल उठने लगे हैं. अखिलेश यादव और मायावती समेत कई विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए थे.