Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर शरद पवार बोले- अजित ने ही सुप्रिया का नाम सुझाया

अजित पवार की नाराजगी वाले सवाल पर एनसीपी चीफ ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नई जिम्मेदारी देने का फैसला मेरा अकेला नहीं है. इसमें अजित भी शामिल हैं.

अजित पवार की नाराजगी वाले सवाल पर एनसीपी चीफ ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नई जिम्मेदारी देने का फैसला मेरा अकेला नहीं है. इसमें अजित भी शामिल हैं.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
sharad pawar

शरद पवार, अध्यक्ष, एनसीपी( Photo Credit : सोशल मीडिया)

NCP प्रमुख शरद पवार ने पार्टी में सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं, अजित पवार को कोई नई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है. महाराष्ट्र की राजनीति में अकटलें लगाई जा रही थी कि अजित पवार को पार्टी चीफ ने नई जिम्मेदारी नहीं सौंपी है इससे वह नाराज चल रहे हैं. शरद पवार ने अटकलों पर विराम लगा दिया है. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का फैसला मेरा व्यक्तिगत नहीं है. पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और नेताओं के सलाह पर यह फैसला लिया गया है. सीनियर पवार ने कहा कि अजित ने ही सुप्रिया के नाम की सिफारिश की थी. अजित पवार इस फैसले में सहभागी हैं. इसलिए उनकी नाराजगी का सवाल नहीं उठता. 

Advertisment

अजित नेता प्रतिपक्ष और जयंत पाटील प्रदेशाध्यक्ष हैं. इन्हें नए पद की नहीं जरूरत नहीं है. सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल के पास कोई खास जिम्मेदारी नहीं थी. इसलिए पार्टी ने फैसला किया कि इन दोनों को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए. पार्टी की सहमति के बाद यह फैसला लिया गया है. शरद पवार ने कहा कि सुप्रिया का अनुभव लोकसभा का है, पास के राज्य पंजाब-हरियाणा हैं. इसलिए महाराष्ट्र के साथ इन राज्यों का भी प्रदेश प्रभारी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नई जिम्मेदारी मिलने पर अजित पवार का आया बयान, सुनकर रह जाएंगे दंग

अध्यक्ष पद के लिए शरद पवार ने दिया मजेदार जवाब

प्रफुल्ल पटेल का मध्य प्रदेश से पुराना नाता रहा है. गोवा, गुजरात राजस्थान में भी उनकी अच्छी पैठ है, जिसकी जहां पहुंच उन्हें वहीं की जिम्मेदारी सौंपी गई है. हालांकि, अध्यक्ष पद को लेकर भी उन्होंने तस्वीर साफ की. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक मैं हूं तबतक अध्यक्ष का पद खाली नहीं है. इसलिए इस पर चर्चा करना ठीक नहीं है. 

 

Ncp chief sharad pawar ajit pawar sharad pawar NCP Supremo Sharad Pawar Opposition Unity Nationalist Congress Party Nationalist Congress Party leader Sharad Pawar Nationalist Congress Party Anniversary opposition unity rally opposition unity formula
      
Advertisment