NCP प्रमुख शरद पवार ने पार्टी में सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं, अजित पवार को कोई नई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है. महाराष्ट्र की राजनीति में अकटलें लगाई जा रही थी कि अजित पवार को पार्टी चीफ ने नई जिम्मेदारी नहीं सौंपी है इससे वह नाराज चल रहे हैं. शरद पवार ने अटकलों पर विराम लगा दिया है. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का फैसला मेरा व्यक्तिगत नहीं है. पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और नेताओं के सलाह पर यह फैसला लिया गया है. सीनियर पवार ने कहा कि अजित ने ही सुप्रिया के नाम की सिफारिश की थी. अजित पवार इस फैसले में सहभागी हैं. इसलिए उनकी नाराजगी का सवाल नहीं उठता.
अजित नेता प्रतिपक्ष और जयंत पाटील प्रदेशाध्यक्ष हैं. इन्हें नए पद की नहीं जरूरत नहीं है. सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल के पास कोई खास जिम्मेदारी नहीं थी. इसलिए पार्टी ने फैसला किया कि इन दोनों को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए. पार्टी की सहमति के बाद यह फैसला लिया गया है. शरद पवार ने कहा कि सुप्रिया का अनुभव लोकसभा का है, पास के राज्य पंजाब-हरियाणा हैं. इसलिए महाराष्ट्र के साथ इन राज्यों का भी प्रदेश प्रभारी बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को नई जिम्मेदारी मिलने पर अजित पवार का आया बयान, सुनकर रह जाएंगे दंग
अध्यक्ष पद के लिए शरद पवार ने दिया मजेदार जवाब
प्रफुल्ल पटेल का मध्य प्रदेश से पुराना नाता रहा है. गोवा, गुजरात राजस्थान में भी उनकी अच्छी पैठ है, जिसकी जहां पहुंच उन्हें वहीं की जिम्मेदारी सौंपी गई है. हालांकि, अध्यक्ष पद को लेकर भी उन्होंने तस्वीर साफ की. उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक मैं हूं तबतक अध्यक्ष का पद खाली नहीं है. इसलिए इस पर चर्चा करना ठीक नहीं है.