/newsnation/media/media_files/2025/10/29/dawood-2025-10-29-16-19-44.jpg)
अंडरवर्ल्ड के ड्रग नेटवर्क पर एनसीबी ने बड़ा प्रहार किया है. मुंबई जोन की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी दानिश मर्चेंट उर्फ़ दानिश चिकना को गोवा से गिरफ्तार किया है. वह लंबे समय से एमडी (मिफेड्रोन) ड्रग्स केस में फरार चल रहा था. एनसीबी को खुफिया इनपुट मिला कि दानिश गोवा के सिओलिम इलाके में एक विला में छिपा हुआ है। एजेंसी ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया. अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी अंडरवर्ल्ड से जुड़े ड्रग सिंडिकेट के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
जमानत का बहाना, फरारी का प्लान
दानिश मर्चेंट को दिसंबर 2024 में एमडी ड्रग्स के एक बड़े रैकेट में पहली बार गिरफ्तार किया गया था. मगर उसने कुछ महीनों बाद स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अंतरिम जमानत हासिल की और फिर अदालत में हाज़िर नहीं हुआ. जांच में खुलासा हुआ कि वह फर्जी मेडिकल दस्तावेज़ों और नकली पहचान पत्रों के सहारे गोवा भाग गया था. फरारी के दौरान वह डिजिटल ट्रांज़ैक्शन और बिचौलियों के ज़रिए नेटवर्क से संपर्क में रहा। एनसीबी ने उसे फरार घोषित कर तलाश शुरू की, जिसके बाद महीनों की निगरानी में यह गिरफ्तारी संभव हुई.
अंडरवर्ल्ड के ड्रग नेटवर्क पर बड़ा झटका
एनसीबी अधिकारियों के मुताबिक दानिश चिकना की गिरफ्तारी सिर्फ एक आपराधिक कार्रवाई नहीं, बल्कि दाऊद इब्राहिम के ड्रग फाइनेंसिंग नेटवर्क पर सीधा हमला है. माना जा रहा है कि दानिश न सिर्फ घरेलू सप्लाई चेन का हिस्सा था, बल्कि गल्फ देशों से आने वाले मादक पदार्थों की तस्करी में भी भूमिका निभा रहा था. वह मुंबई और गुजरात तट के जरिए ड्रग्स की खेपों की एंट्री को सुविधाजनक बनाता था.
एजेंसी अब उसकी गिरफ्तारी के आधार पर विदेशी नेटवर्क, हवाला चैनल और अन्य सहयोगियों की पहचान में जुटी है. सूत्रों के अनुसार, आने वाले हफ्तों में एनसीबी इस मामले में कई और हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारियां कर सकती है, जिससे दाऊद के मादक पदार्थों के साम्राज्य को करारा झटका लग सकता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us