नवनीत के आरोप पर मुंबई पुलिस कमिश्नर का पलटवार, चाय पीते ये Video किया शेयर

मुंबई में मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने पर अड़े राणा दंपती जेल में बंद है. जेल में नवनीत राणा ने महाराष्ट्र पुलिस पर जो आरोप लगाए थे, उनपर मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने अब जवाब दिया है.

मुंबई में मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने पर अड़े राणा दंपती जेल में बंद है. जेल में नवनीत राणा ने महाराष्ट्र पुलिस पर जो आरोप लगाए थे, उनपर मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने अब जवाब दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
navneet rana

नवनीत के आरोप पर मुंबई पुलिस कमिश्नर का पलटवार( Photo Credit : Twitter)

मुंबई में मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने पर अड़े राणा दंपती जेल में बंद है. जेल में नवनीत राणा ने महाराष्ट्र पुलिस पर जो आरोप लगाए थे, उनपर मुंबई के पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने अब जवाब दिया है. मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने एक सीसीटीवी फुटेज ट्वीट किया है, जिसको खार पुलिस स्टेशन का बताया जा रहा है. इस वीडियो में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) थाने में बैठकर चाय एवं कॉपी पीते दिख रहे हैं.

Advertisment

महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के शिकायती पत्र पर कार्रवाई करते हुए लोकसभा सचिवालय ने पूरे मामले पर महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है. नवनीत राणा ने ईमेल के जरिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार और महाराष्ट्र पुलिस पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं. 

लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में अपना दर्द बयां करते हुए निर्दलीय महिला सांसद ने लिखा कि उन्हें 23 अप्रैल को पुलिस स्टेशन ले जाया गया. 23 अप्रैल को उन्हें पूरी रात पुलिस स्टेशन में ही गुजारनी पड़ी. रात को उनके द्वारा बार-बार पानी मांगने के बावजूद उन्हें मौके पर मौजूद पुलिस स्टाफ ने पीने के लिए पानी नहीं दिया. उनके अनुरोध करने के बावजूद उन्हें बाथरूम नहीं जाने दिया गया. उन्होंने पत्र में आरोप लगाया कि उन्हें अपनी जाति की वजह से बुनियादी मानवाधिकारों से वंचित रखा गया. नवनीत राणा ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाए.

लोकसभा सांसद की इस चिट्ठी का संज्ञान लेते हुए लोकसभा सचिवालय ने महाराष्ट्र सरकार से इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है. राज्य सरकार द्वारा रिपोर्ट आने के बाद ही लोकसभा अध्यक्ष इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई को लेकर फैसला करेंगे. अगर इस मामले में लोकसभा सांसद के साथ किए गए गलत व्यवहार की पुष्टि हो जाती है तो फिर इस मामले को आगे की कार्रवाई के लिए लोकसभा की विशेषाधिकार समिति को भेजा जा सकता है. 

दरअसल, महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर जारी राजनीतिक बवाल के बीच महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को नवनीत राणा और और उनके पति विधायक रवि राणा पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया था.

Source : News Nation Bureau

MP Navneet Rana Sanjay Pandey shared video ShivSena Mumbai Police Commissioner shared video Mumbai MP Navneet Rana Arrested Bombay High Court hanuman chalisa controversy Hungama 2 release in OTT
Advertisment