Maharashtra News: महाराष्ट्र के नागपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक 30 वर्षीय युवक ने पुलिस थाने में जहर निगल लिया. उसने यह कदम अपनी लिव-इन पार्टनर द्वारा रिश्ता खत्म करने के बाद उठाया. पुलिस ने शख्स को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है.
ये है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक युवक सागर मिश्रा की 27 वर्षीय लिव-इन पार्टनर ने पिछले हफ्ते युवक की शराब की लत से परेशान होकर रिश्ता तोड़ दिया और अपने परिवार के घर लौट गई. शनिवार की सुबह सागर मिश्रा अपनी पार्टनर को मनाने उसके घर पहुंचा, लेकिन उसने वापस आने से इनकार कर दिया.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
जब लड़की की मां ने भी विरोध किया, तो सागर ने उस पर हमला कर दिया. इसके बाद महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया. थाने पहुंचने पर सागर मिश्रा अपने साथ जहर की एक बोतल लेकर गया और बाहर हंगामा करने लगा. फिर उसने जहर निगल लिया और उल्टियां करने लगा. पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में आत्महत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
मुंबई में एक्सप्रेस ट्रेन में खुदकुशी
बता दें कि दो दिन पहले मुंबई में के दादर रेलवे टर्मिनल पर रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन में बुधवार की सुबह एक शख्स ने खुदखुशी कर ली, जिससे हड़कंप मच गया. मामले का खुलासा तब हुआ जब दादर टर्मिनल पर ट्रेन के पहुंचने के बाद आरपीएफ ट्रेन की जांच कर रही थी. इस दौरान ट्रेन के एक कोच का बाथरूम अंदर से बंद था. आरपीएफ ने अंदर मौजूद व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बाथरूम में मौजूद व्यक्ति की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
आखिरकार आरपीएफ और पुलिस ने बाथरूम का दरवाजा खोला. इसके बाद टॉयलेट में एक व्यक्ति तौलिए के फंदे से लटका हुआ मिला. हैरानी की बात यह है कि आत्महत्या करने वाले शख्स के कपड़ों में कोई पहचान संबंधी दस्तावेज या मोबाइल फोन नहीं मिला है. इस मामले में मुंबई सेंट्रल रेलवे पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. रेलवे पुलिस फिलहाल मृतकों या उनके रिश्तेदारों की पहचान करने में जुटी है.