Samruddhi Expressway accident: दो वाहनों की भीषण टक्कर.. 7 की मौत, 3 घायल

नागपुर-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. शुक्रवार देर रात दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं.

नागपुर-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. शुक्रवार देर रात दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
accident

accident( Photo Credit : social media)

Nagpur-Mumbai Expressway accident: नागपुर-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. शुक्रवार देर रात दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे कदवंची गांव के आसपास, नागपुर से मुंबई जा रहा एक MUV वाहन, उल्टी तरफ से आ रही कार से जा टकराई. हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

Advertisment

घटना के बाद, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को मामले की इत्तला दी, साथ ही बचाव कार्य शुरू किया.. दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस गश्ती टीम ने बताया कि, हादसा गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर और MUV वाहन की टक्कर से हुआ. हादसे के वक्त दोनों वाहनों में दस लोग सवार थे. जख्मी लोगों को करीबी सरकारी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

चिकित्सा अधिकारी ने क्या कहा?

जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश जाधव ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि, छह शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया था. वहीं एक अन्य व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. बाकि तीन की हालत अभी गंभीर है, तीनों का इलाज जारी है. 

सूचना के अनुसार, मृतकों की पहचान मुंबई के मलाड के रहने वाले फैजल एस. मंसूरी, फैयाज मंसूरी और ए एल मंसूरी, बुलढाणा के रहने वाले लक्ष्मण मिसाल, संदीप बुधवंत और विलास कायंदे के रूप में की गई. वहीं एक अन्य मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Source : News Nation Bureau

maharashtra 7 killed Samruddhi Expressway
      
Advertisment