Nagpur Crime: पुलिस के हत्थे चढ़ा दो हजार का नोट बदलने वाले शातिर गिरोह, मूंगफली वाला निकला मास्टरमाइंड

Nagpur Crime: नागपुर में पुलिस ने एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गैंग 2000 रुपये के नोटों को कमीशन पर बदलने का काम करता था. इस रैकेट का संचालन एक मूंगफली बेचने वाला व्यक्ति कर रहा था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Nagpur crime

Nagpur crime Photograph: (Social)

Nagpur News: महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने एक ऐसे शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है जो 2000 रुपये के नोटों को कमीशन पर बदलने का काम करता है. इस रैकेट का संचालन एक मूंगफली बेचने वाला व्यक्ति कर रहा था. बताया जा रहा है कि मास्टरमाइंड संविधान चौक क्षेत्र में ठेला लगाता है. इस क्षेत्र में रिजर्व बैंक कार्यालय और महाराष्ट्र विधान भवन भी स्थित हैं. पुलिस ने इस मामले में मूंगफली विक्रेता नंदलाल मौर्य सहित चार लोगों को धर दबोचा है.

Advertisment

रैकेट का ऐसे होता था संचालन

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक नंदलाल मौर्य ने गरीब पुरुषों और महिलाओं को कमीशन पर काम पर रखा था. ये लोग अपना आधार कार्ड जमा करके रिज़र्व बैंक में 2000 रुपये के नोटों को 500 रुपये के नोटों में बदलते थे. इसके लिए उन्हें 300 रुपये का कमीशन दिया जाता था. मौर्य खुद भी पहले 2000 रुपये के 10 नोट बदल चुका था और प्रक्रिया सीखने के बाद उसने इस रैकेट को चलाना शुरू कर दिया.

पकड़ा गया सरगना

पुलिस ने मौर्य के साथ तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें रोहित बावने (34), किशोर बहोरिया (30) और अनिल जैन (56) शामिल हैं. जैन, जो मध्य प्रदेश के जबलपुर का निवासी है, वो इस रैकेट का मास्टरमाइंड माना जा रहा है. पुलिस के अनुसार, जैन ने मौर्य को 10 नोटों को बदलने पर 200 रुपये का कमीशन देने का वादा किया था. शनिवार को पुलिस ने मौर्य के ठिकाने पर छापा मारा और 60,000 रुपये नकद बरामद किए, जिनमें 500 रुपये के 120 नोट शामिल थे. रोहित बावने के पास से 62,500 रुपये और किशोर बहोरिया के पास से 80,000 रुपये बरामद किए गए.

ऐसे हुआ पर्दाफाश

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह रैकेट अनिल जैन के निर्देशन में चल रहा था, जिसके पास बड़ी मात्रा में 2000 रुपये के पुराने नोट होने की संभावना है. जैन इन नोटों को अलग-अलग ग्राहकों से इकट्ठा करता था और मौर्य की मदद से उन्हें 500 रुपये के नोटों में बदलवाता था. गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी. इसके बाद से इन नोटों को बदलने के लिए आरबीआई की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी.

आगे की तफ्तीश में जुटी पुलिस

पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं और कितने पैसे अब तक बदले जा चुके हैं. यह कार्रवाई आरबीआई की नीति का दुरुपयोग रोकने और वित्तीय अपराधों पर लगाम लगाने के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं.

Maharashtra News in hindi Nagpur News state news state News in Hindi Nagpur news in hindi
      
Advertisment