भारी उम्मीदों का बोझ लिए फिल्म इंडस्ट्री में दौड़ रहा हूं: जैन दुर्रानी
Andre Russell Retirement: आंद्रे रसेल ने अचानक क्यों किया संन्यास का ऐलान? आखिरी मैच की तारीख आई सामने
प्रज्ञानंद ने कार्लसन को हराया, फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम में संयुक्त बढ़त बनाई
नैनीताल से कैंची धाम तक की यात्रा होगी आसान, पर्यटन विभाग ने सरकार को भेजा रोपवे का प्रस्ताव
Aaj ka Rashifal VIDEO: कैसा बीतेगा आपका आज का पूरा दिन, वीडियो में जानें पंडित अरविंद त्रिपाठी से
Bihar Elections: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने निकाली बंपर भर्ती, सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे लोगों के लिए सुनहरा मौका
हर बार पेट दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है आईबीएस
बालासोर छात्रा आत्मदाह मामला: विपक्षी दलों ने किया ओडिशा बंद का ऐलान, कई जगहों पर चक्काजाम
बिहार : अस्पताल में भर्ती चंदन मिश्रा को बदमाशों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

आवारा कुत्तों को रोटी देने पर मुंबई की दो महिलाओं पर 14 लाख का जुर्माना

महिला ने कहा कि हाउसिंग सोसाइटी ने कुत्तों के लिए एक बाड़ा बनाया है, लेकिन कुछ सदस्य अभी भी इन जानवरों को खुले में खिलाते हैं.  

महिला ने कहा कि हाउसिंग सोसाइटी ने कुत्तों के लिए एक बाड़ा बनाया है, लेकिन कुछ सदस्य अभी भी इन जानवरों को खुले में खिलाते हैं.  

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
DOG

हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में आवारा कुत्ते( Photo Credit : TWITTER HANDLE)

नवी मुंबई के एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी आवासीय सोसायटी की प्रबंधन समिति ने परिसर के अंदर आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर उस पर आठ लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है. 40 से अधिक फ्लैटों वाले एनआरआई कॉम्प्लेक्स की प्रबंधन समिति ने जुर्माना लगाया है. मीडिया से बात करते हुए अंशु सिंह ने कहा कि हाउसिंग सोसाइटी परिसर के अंदर आवारा कुत्तों को खाना खिलाते पाए जाने वालों पर प्रतिदिन  5,000 रुपये के हिसाब से जुर्माना लगाती है. "यह कूड़े के शुल्क के रूप में लगाया जाता है. मेरी अब तक की जुर्माना राशि 8 लाख रुपये से अधिक है."

Advertisment

सोसायटी की प्रबंध समिति ने परिसर के अंदर कुत्तों को खाना खिलाते पाए जाने वालों पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया. यह नियम जुलाई 2021 में शुरू हुई, उसने कहा, कई आवारा कुत्ते परिसर के अंदर घूमते पाए जाते हैं. उन्होंने बताया  कि एक अन्य निवासी पर  जुर्माना 6  लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

यह भी पढ़ें: ग्रामीण महिलाओं को फ्री मिलेगी 5000 रुपए की सुविधा, मोदी सरकार की बड़ी घोषणा

हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में रहने वाली एक महिला लीला वर्मा ने कहा कि सोसायटी के पहरेदार उन सदस्यों पर नजर रखते हैं जो कुत्तों को खिला रहे हैं और उनके नाम नोट कर लेते हैं. इसके बाद इसकी सूचना प्रबंध समिति को दी जाती है, जो बदले में जुर्माने की गणना करती है.

हालांकि, हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की सचिव विनीता श्रीनंदन ने मीडिया को बताया कि बच्चों के ट्यूशन जाते समय आवारा कुत्तों के पीछे भागते हैं और वरिष्ठ नागरिक कुत्तों के डर से अबाध रूप से कहीं आ जा नहीं  सकते हैं.

"फिर सफाई और स्वच्छता से संबंधित मुद्दे हैं क्योंकि ये कुत्ते पार्किंग की जगह और अन्य क्षेत्रों में गंदगी करते हैं और उपद्रव पैदा करते हैं. निवासियों को रात में ठीक से नींद नहीं आती है क्योंकि कुत्ते पूरे समय भौंकते रहते हैं."

महिला ने कहा कि हाउसिंग सोसाइटी ने कुत्तों के लिए एक बाड़ा बनाया है, लेकिन कुछ सदस्य अभी भी इन जानवरों को खुले में खिलाते हैं.  

HIGHLIGHTS

  • 40 से अधिक फ्लैटों वाले एनआरआई कॉम्प्लेक्स की प्रबंधन समिति ने जुर्माना लगाया है
  • बच्चों के ट्यूशन जाते समय आवारा कुत्तों के पीछे भागते हैं
  • वरिष्ठ नागरिक कुत्तों के डर से कहीं आ जा नहीं  सकते हैं
Feeding Stray Dogs housing complex in Navi Mumbai management committee residential society आवारा कुत्ते cumulative fine amount resident
      
Advertisment