/newsnation/media/media_files/2025/02/12/wdvpApcTdxrgR5vfpsV6.jpg)
Mumbai spercial bus for women Photograph: (Social)
Mumbai News: महाराष्ट्र में प्रदेश सरकार और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने औरतों के लिए एक नई पहल शुरू की है. इसके लिए सड़कों पर एक अनोखी बस को दौड़ाया जा रहा है. इसकी खासियत है कि ये बस हाई टेक मोबाइल बाथरूम से लैस है. प्रदेश सरकार के इस स्टेप से कई औरतों की जिंदगी आसान बनाने की कोशिश है. बता दें कि इस बस को लॉन्च हुए सिर्फ एक महीना हुआ है, लेकिन इसे इस्तेमाल करने वाली महिलाओं की तादात लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इस अनोखी बस में मुफ्त में नहाने की सुविधा दी जा रही है.
किसने की इस पहल की शुरुआत?
एक मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के स्किल डेवलपमेंट मिनिस्टर मंगल प्रभात लोढ़ा ने इस इनोवेटिव आइडिया की पेशकश की थी. इसके बाद जिला योजना समिति और बीएमसी ने मिलकर लागू किया. बताया जा रहा है कि तीन बहनें इस बस को संचलित कर रही हैं, जो ‘बी दी चेंज’ नाम की एक संस्था चला रही हैं. उनकी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि आज ये बस मुंबई की सड़कों पर दौड़ रही है.
इसलिए खास है मोबाइल बाथरूम बस
बता दें कि मोबाइल बस कोई आम बस नहीं, बल्कि एक चलता-फिरता लक्जरी बाथरूम है. इस बस में मोबाइल फोन चार्जिंग के लिए पांच चार्जिंग पॉइंट, दो कपड़े सुखाने वाले ड्रायर और पूरी तरह से सुसज्जित नहाने के कमरे बनाए गए हैं. हर बाथरूम में हैंडवॉश, बॉडी वॉश, बाल्टी, नल, शैंपू, शावर, गीजर और यहां तक कि टब तक की सुविधा दी गई है. इससे भी रोचक बात तो ये है कि इसमें पानी बचाने के लिए एक खास सिस्टम लगाया गया है, जिससे पूरी बस का पानी महज 10 मिनट में फ्लश हो जाता है. सिर्फ सफाई और सुविधा का प्रतीक ही नहीं बल्कि दो औरतों के लिए रोजगार का भी जरिया इस बस को माना जा रहा है.
इन जगहों पर भी होगा बसों का संचालन
फिलहाल, इस बस को मुंबई के कांदिवली इलाके में रहने वाली औरतों के लिए संचलित किया जा रहा है. स्थानीय औरतों में इस अनोखी पहल से बेहद खुशी का माहौल है. ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इसका इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस सफलता को देखते हुए अब बीएमसी इस योजना को शहर के दूसरे इलाकों में भी लाने की तैयारी कर रही है. बीएमसी के बजट में भी इसका जिक्र किया गया है, जिससे साफ है कि आने वाले समय में मुंबई की औरतों के लिए और भी ऐसी चलती-फिरती लक्जरी बाथरूम बसें सड़कों पर देखने को मिलेंगी.