Thane: पाकिस्तान को इंडियन नेवी की सूचनाएं देने के आरोप में रविंद्र वर्मा अरेस्ट, ऐसे ट्रैप में फंसाया

Thane: रवि को महिला ने वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी दी फिर उससे भारतीय नौसेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां निकलवाईं, जो कथित रूप से पाकिस्तान तक पहुंचाई गईं.

Thane: रवि को महिला ने वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी दी फिर उससे भारतीय नौसेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां निकलवाईं, जो कथित रूप से पाकिस्तान तक पहुंचाई गईं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Thane: महाराष्ट्र एटीएस ने ठाणे में एक चौंकाने वाला मामला उजागर किया है, जिसमें 26 वर्षीय इंजीनियर रवि वर्मा को हनी ट्रैप में फंसा कर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह मामला देश की सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरे की ओर इशारा करता है.

Advertisment

एटीएस की जांच के अनुसार, रवि वर्मा को सोशल मीडिया के जरिए एक फर्जी पहचान वाली महिला ने फंसाया. महिला ने खुद को "प्रीति" के नाम से फेसबुक पर पेश किया और रवि से बातचीत शुरू की. कुछ समय बाद दोनों के बीच फोन नंबर का आदान-प्रदान हुआ और बातचीत WhatsApp तक पहुँच गई. धीरे-धीरे यह रिश्ता अंतरंग हो गया और वीडियो कॉल्स के जरिए अश्लील गतिविधियां शुरू हुईं.

ऐसे जाल में फंसाया

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने पहले रवि को अपने अश्लील फोटो और वीडियो भेजे और फिर उसे भी वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने को कहा. जब रवि ने ऐसा किया, तो उस पूरी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया गया. इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का सिलसिला. महिला ने इस वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर रवि से भारतीय नौसेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां निकलवाईं, जो कथित रूप से पाकिस्तान तक पहुंचीं.

जारी है गहन पूछताछ

एटीएस को रवि की गतिविधियों पर पहले से शक था और उसकी निगरानी की जा रही थी. आखिरकार उसे ठाणे के कलवा इलाके से गिरफ्तार किया गया. फिलहाल रवि से गहन पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह किन-किन जानकारियों को साझा कर चुका है और क्या वह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है.

ATS की युवाओं से ये अपील

यह मामला पाकिस्तान की ओर से चलाए जा रहे सेक्सटॉर्शन रैकेट का हिस्सा माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य भारतीय युवाओं को फंसाकर देश की रक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल करना है. महाराष्ट्र एटीएस ने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी पुलिस या साइबर सेल को दें. 

यह भी पढ़ें: जासूसी नेटवर्क पर NIA का बड़ा प्रहार 8 राज्यों में छापे, CRPF जवान, नेवी कॉन्ट्रैक्टर से लेकर यूट्यूबर तक जांच के दायरे में

Maharashtra News in hindi Maharashtra Crime News Thane News Thane Honeytrap case state news honeytrap state News in Hindi
      
Advertisment