/newsnation/media/post_attachments/images/2021/11/10/untitled-88.jpg)
Rhea Chakraborty( Photo Credit : ANI)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. NCB अब एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के बैंक अकाउंट को डीफ्रीज करेगी और उनके लैपटॉप और मोबाइल समेत अन्य सामान भी उनको वापस लौटाएगी. आपको बता दें कि मुंबई की विशेष एनडीपी अदालत ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के आवेदन को स्वीकार करते हुए उनके बैंक खाते को डीफ्रीज करने और पिछले साल जब्त किए गए गैजेट्स को जारी करने की अनुमति दी है. इसके साथ ही अदालत ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच के दौरान जब्त किए गए उनके लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य गैजेट्स को वापस करने का आदेश दिया है.
Mumbai: Spl NDPs court allows actor Rhea Chakraborty's application to defreeze her bank account & release her gadgets seized last yr. The court ordered to return her laptop, mobile phone & other gadgets seized during investigation into late actor Sushant Singh Rajput death case. pic.twitter.com/lCvJWWQbrI
— ANI (@ANI) November 10, 2021
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक न्यायमूर्ति रॉय ने 11 अगस्त को इस याचिका पर सुनवाई पूरी की थी. सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे. मुंबई पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुये इस मामले की जांच कर रही है. बिहार सरकार ने इस मामले में शीर्ष अदालत से कहा था कि ‘राजनीतिक प्रभाव’ की वजह से मुंबई पुलिस ने अभिनेता राजपूत के मामले में प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की है. दूसरी ओर, महाराष्ट्र सरकार की दलील थी कि इस मामले में बिहार सरकार को किसी प्रकार का अधिकार नहीं है. रिया चक्रवर्ती के वकील का कहना था कि मुंबई पुलिस की जांच इस मामले में काफी आगे बढ़ चुकी है और उसने 56 व्यक्तियों के बयान दर्ज किये हैं.
Source : News Nation Bureau