logo-image

मुम्बई: टिकट काउंटर में खड़ी बुजुर्ग महिला पर गिरा स्लैब, परिवार ने की शिकायत

मुम्बई के अंधेरी रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर एक बड़ा हादसा हो गया। टिकट निकालने के लिए कतार में खड़ी महिला के सर पर बड़ा सा स्लैब गिर गया।

Updated on: 13 Nov 2017, 02:10 PM

नई दिल्ली:

मुम्बई के अंधेरी रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर एक बड़ा हादसा हो गया। टिकट निकालने के लिए कतार में खड़ी महिला के सर पर बड़ा सा स्लैब गिर गया। हादसे के बाद महिला को कुपर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चोट इतनी गहरी थी कि बुजुर्ग महिला को करीब 20 टांके लगे है। पीड़ित महिला का नाम आशा मोरे है। वह अपने रिश्तेदार के साथ वडोदरा जाने के लिए अंधेरी रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से टिकट निकालने के लिए अपने भतीजे के साथ कतार में खड़ी थी। तभी एक बड़ा सा स्लैब इनके सर पर जा गिरा, घटना के बाद ये गंभीर रूप से घायल हो गई।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर वायु प्रदूषण मामले पर सुनवाई के SC ने दी सहमति

पीड़िता के परिवार वालों ने इस हादसे के बाद कई सवाल उठाए। उनका कहना है कि अंधेरी रेलवे स्टेशन के जिस टिकट काउंटर के पास का ये स्लैब गिरा है उस बिल्डिंग का निर्माण 4 से 5 वर्ष पहले हुआ है फिर इतनी जल्दी स्लैब कैसे गिरा। पीड़िता परिवार ने इसे यात्रिओ की सुरक्षा में बड़ी चूक मानते हुए अंधेरी पुलिस में इसकी शिकायत की है

हादसे के बाद रेलवे की तरफ से घायल महिला को मदद के तौर पर 500 रुपये दिए गए।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें