मुंबई : शिवसेना नेता संजय राउत पहुंचे लीलावती अस्पताल

राज्यसभा सदस्य की 12 नवंबर को एंजीयोप्लास्टी हुई थी. राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित होने के बाद से शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक मुख्यमंत्री पद की हिस्सेदारी और विभागों के समान बंटवारे की निरंतर मांग को उठाने में प

राज्यसभा सदस्य की 12 नवंबर को एंजीयोप्लास्टी हुई थी. राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित होने के बाद से शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक मुख्यमंत्री पद की हिस्सेदारी और विभागों के समान बंटवारे की निरंतर मांग को उठाने में प

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
मुंबई : शिवसेना नेता संजय राउत पहुंचे लीलावती अस्पताल

Shiv sena leader Sanjay raut (file photo)( Photo Credit : News State)

शिवसेना नेता संजय राउत अपने रूटीन चेकअप के लिये शुक्रवार को बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल रवाना हुए. राज्यसभा सदस्य की 12 नवंबर को एंजीयोप्लास्टी हुई थी. राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित होने के बाद से शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक मुख्यमंत्री पद की हिस्सेदारी और विभागों के समान बंटवारे की निरंतर मांग को उठाने में पार्टी का चेहरा बनकर उभरे. राउत (57) अपनी रूटीन चेकअप के लिये निजी अस्पताल पहुंचे. इस बीच शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अपने आवास मातोश्री पर पार्टी विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

Advertisment

शिवसेना विधायक भास्कर जाधव ने ‘पीटीआई’ को बताया कि बैठक में पार्टी प्रमुख के कांग्रेस एवं राकांपा के साथ सरकार गठन में मौजूदा गतिविधियों को लेकर विधायकों को सूचित करने की संभावना है. ठाकरे एवं उनके पुत्र आदित्य ने बृहस्पतिवार की रात को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से उनके आवास सिल्वर ओक में मुलाकात की. कांग्रेस, राकांपा एवं शिवसेना तीनों दलों ने महाराष्ट्र में सरकार गठन का प्रयास तेज कर दिया है. 

Source : PTI

Sanjay Raut
Advertisment