मुंबई : मरीन ड्राइव पर समुद्र में 2 युवक डूबे, एक की मौत, बचाव कार्य जारी

समुद्र में उठे ज्वारभाटा के चलते दोनों युवक इसके चपेट में आ गए

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
मुंबई : मरीन ड्राइव पर समुद्र में 2 युवक डूबे, एक की मौत, बचाव कार्य जारी

Mumbai Rescue operation Fire Brigade for 2 people drowned

मुंबई के मरीन ड्राइव में शनिवार को 2 युवक डूब गए. समुद्र में उठे ज्वारभाटा के चलते दोनों युवक इसके चपेट में आ गए. जब एक डूब रहा था तो दूसरे ने उसको बचाने की कोशिश की, लेकिन वो भी समुद्र में डूब गए. फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. शनिवार को समुद्र में बहुत तेज ज्वारभाटा आ गया था. जिसकी वजह से दोनों युवक चपेट में आकर डूब गए.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • मरीन ड्राइव पर दो युवक डूबे
  • दो में से एक की मौत 
  • बचाव कार्य जारी  
High tide mumbai marine drive fire brigade Rescue Operation
      
Advertisment