Mumbai: RBI ऑफिस को मिला धमकी भरा ईमेल, दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी

Mumbai: देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई को आज यानी मंगलवार को एक धमकीभरा ई-मेल मिला है. मेल में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
rbi

Mumbai RBI( Photo Credit : File Pic)

Mumbai: देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई को आज यानी मंगलवार को एक धमकीभरा ई-मेल मिला है. मेल में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई है. यही नहीं मेल में आरबीआई समेत कुछ बैंकों में 11 स्थानों पर बम रखने की बात भी कही गई है. मेल में कहा गया कि मुंबई में आरबीआई कार्यालयों, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित 11 स्थानों पर बम रखे गए हैं. मेल में यह भी लिखा गया कि धमाका दोपहर 1.30 बजे होगा. 

Advertisment

भारतीय रिजर्व बैंक और दो निजी बैंकों को मंगलवार को केंद्रीय बैंक के गवर्नर और केंद्रीय वित्तमंत्री के इस्तीफे की मांग के साथ शहर में 11 स्थानों पर कथित तौर पर बम रखे जाने की धमकी मिली. धमकी देने वाले ने खुद को खिलाफत इंडिया से होने का दावा करते हुए ईमेल पर चेतावनी दी कि शीर्ष बैंक और आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में कुल 11 स्थानों पर बम लगाए गए हैं, जो दोपहर 1.30 बजे फट जाएंगे। कथित ईमेल में लिखा है : हमने मुंबई के विभिन्न स्थानों पर 11 बम रखे हैं. आरबीआई ने निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ मिलकर भारत के इतिहास में सबसे बड़े घोटाले को अंजाम दिया है. इस घोटाले में आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, कुछ शीर्ष बैंकिंग अधिकारी और भारत के कुछ मंत्री शामिल हैं. हमारे पास इसके पर्याप्त व ठोस सबूत हैं.

ईमेल - सबजेक्‍ट लाइन ब्रेकिंग न्यूज के साथ - कई अधिकारियों को सीसी के साथ, फोर्ट में आरबीआई न्यू सेंट्रल ऑफिस बिल्डिंग, चर्चगेट में एचडीएफसी हाउस और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आईसीआईसीआई बैंक टावर्स में 3 बमों के कथित स्थानों को जोड़ा गया. सुबह 10.50 बजे भेजे गए ईमेल में चेतावनी दी गई, हम मांग करते हैं कि आरबीआई गवर्नर और वित्तमंत्री दोनों तुरंत अपने पदों से इस्तीफा दें और घोटाले के पूर्ण खुलासे के साथ एक प्रेस बयान जारी करें. हम सरकार से उन दोनों और इसमें शामिल सभी लोगों को वह सजा देने की भी मांग करते हैं, जिसके वे हकदार हैं, अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो दोपहर 1.30 बजे से पहले एक-एक कर सभी 11 बम फटेंगे।

इसके तुरंत बाद मुंबई पुलिस की टीमें गईं और सभी स्थानों को स्कैन किया, लेकिन कुछ नहीं मिला. आगे की जांच के साथ मामला दर्ज किया गया है, जबकि सभी साइटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Source : News Nation Bureau

Mumbai RBI RBI office
      
Advertisment