Mumbai Rains Live Update: मुंबई में 24 घंटे से लगातार भारी बारिश का दौर जारी, शहर में पैदा हुआ बाढ़ जैसे हालात

Mumbai Rains Live Update: महाराष्ट्र में मानसून का कहर जारी है. मायानगरी मुंबई भी भारी बारिश से पानी-पानी हो गई है. शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मुंबई की बारिश से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

Mumbai Rains Live Update: महाराष्ट्र में मानसून का कहर जारी है. मायानगरी मुंबई भी भारी बारिश से पानी-पानी हो गई है. शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मुंबई की बारिश से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Mumbai Rains Live

भारी बारिश से पानी-पानी हुई मायानगरी मुंबई Photograph: (Social Media)

Mumbai Rains Live Update: महाराष्ट्र में मानसून का कहर जारी है. मुंबई में भी भारी बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में बुधवार को भी भारी बारिश होने की आशंका है. ऐसे में विभाग ने स्थानीय लोगों को घर से बाहर न निकले और निचले या बाढ़ प्रभावित इलाकों में न जाने की सलाह दी है. मुंबई की बारिश से जुड़े हर अपटेड के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

  • Aug 20, 2025 14:55 IST

    मुंबई में बीते 24 घंटे में हुई 200 मिलीमीटर बारिश

    Mumbai Rains Live Update: मुंबई में बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटों के दौरान मायानगरी में 200 मिमी बारिश दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, मुंबई की सांताक्रूज़ वेधशाला ने बुधवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटों की अवधि के दौरान 200 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.



  • Aug 20, 2025 14:53 IST

    मुंबई में 24 घंटे से लगातार भारी बारिश का दौर जारी, शहर में पैदा हुआ बाढ़ जैसे हालात

    Mumbai Rains Live Update:मायानगरी मुंबई मानसून की मार झेल रही है. महाराष्ट्र की राजधानी में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते पूरा शहर जलमग्न हो गया है और हालात 2005 जैसे हो गए हैं. तब मुंबई में भीषण बाढ़ आ गई थी जिसमें भारी नुकसान हुआ था. इस बार भी हालाक कुछ ऐसे ही हो गए हैं. शहर की हर गली और सड़क पर पानी भर गया है.



  • Advertisment
  • Aug 20, 2025 12:15 IST

    मुंबई में भारी बारिश का कहर जारी, जलभराव के चलते कई ट्रेनें की गई रद्द

    Mumbai Rains Live Update:मायानगरी मुंबई में लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते सड़कों के साथ रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है. लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव के चलते मुंबई में आने और वहां से जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.



  • Aug 20, 2025 10:05 IST

    मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

    Mumbai Rains Live Update: महाराष्ट्र में बारिश का दौर जारी है. मुंबई समेत राज्य के कई जिले भारी बारिश के चलते बेहाल हैं. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से मुंबई समेत कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को महाराष्ट्र के पालघर, मुंबई उपनगर, मुंबई शहर, ठाणे, पुणे और राजगढ़ में तूफान के साथ भारी बारिश होने की आशंका है. जिसके चलते इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.



  • Aug 20, 2025 08:22 IST

    इंडिगो ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

    Mumbai Rains Live Update: मुंबई में भारी बारिश के चलते लोकल ट्रेन सेवा समेत हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है. इस बीच इंडिगो ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. जिसमें एयरलाइंस ने कहा है कि, हम चाहते हैं कि आपकी यात्रा परेशानी मुक्त हो लेकिन लेकिन प्रकृति की भी अपनी योजनाएँ हैं. मुंबई में फिर से भारी बारिश की आशंका है, जिससे हवाई यातायात में भीड़भाड़ और उड़ान संचालन पर असर पड़ने की संभावना है. हम संचालन को सुचारू रखने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम पहले से योजना बनाने की सलाह देते हैं. आपकी उड़ान के कार्यक्रम में कोई भी बदलाव आपके रजिस्टर्ड नंबर पर विवरण के माध्यम से साझा किया जाएगा." इसके साथ ही एयरलाइंस ने कहा है कि अपनी फ्लाइट के संबंध में हमारी वेबसाइट पर लगातार अपडेट लेते रहें.



  • Aug 20, 2025 08:17 IST

    मुंबई में बारिश का कहर जारी, कई इलाकों में भरा पानी

    Mumbai Rains Live Update: महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. मायानगरी मुंबई में भी भारी बारिश के चलते हालात बेहद खराब हैं. मौसम विभाग ने बुधवार को भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मुंबई के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. नालासोपारा पश्चिम में भी सड़कें जलमग्न हो गई हैं. जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है.



Mumbai Rains mumbai rains today Mumbai rains Updates Maharashtra weather update maharashtra weather Mumbai Rain Mumbai Rains Live Mumbai Rains Today Live Update Maharashtra weather today
Advertisment